logo-image

Bipasha Basu चुराना चाहती थी Bappi दा की ज्वैलरी, सिंगर ने दिया था ऐसा रिएक्शन

'सुर सम्राज्ञी' लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के जाने के बाद भारत ने एक और अनमोल रत्न बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) को खो दिया. इस बीच एक मामला चर्चा में है, जब बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने बप्पी दा की ज्वैलरी चुराने की बात रखी थी.

Updated on: 16 Feb 2022, 12:52 PM

नई दिल्ली:

'सुर सम्राज्ञी' लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के जाने के बाद भारत ने एक और अनमोल रत्न बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) को खो दिया. उनके इस दुनिया से जाने की खबर सामने आने के बाद संगीत जगत से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर कोई शोक में डूबा हुआ है. ऐसे में आज हम उन्हें याद करते हुए आपको उनसे जुड़ा एक किस्सा बताने वाले हैं. जब एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने बप्पी दा की ज्वैलरी चुराने की बात रखी थी. जिस पर बप्पी दा ने रिएक्शन दिया था. जो लोगों के बीच काफी चर्चा में रहा था. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bappi Lahiri (@bappilahiri_official_)

दरअसल, बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने एक शीर्ष मीडिया वेबसाइट के साथ बातचीत करते हुए कहा था कि बप्पी दा काफी अच्छे इंसान हैं. वो हमेशा उन्हें देखती हैं और उनकी ज्वैलरी चुराना चाहती हैं. वो बहुत ही अच्छी गोल्ड ज्वैलरी पहनते हैं. जो उन्हें बहुत पसंद आती हैं. जिसके बाद जब बप्पी लहरी से एक इंटरव्यू के दौरान कहा गया कि वो बिपाशा (Bipasha Basu) से बचकर रहें, क्योंकि वो उनकी ज्वैलरी चुराना चाहती हैं. जिस पर बप्पी दा ने हंसते हुए कहा, 'नहीं वो बहुत प्यारी हैं. वो ऐसे मांगे, मैं दे दूंगा. चोरी करना ही नहीं पड़ेगा.' उनका ये बयान लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था. 

गौरतलब है कि बप्पी दा (Bappi Lahiri) ने 80-90 के दशक से लेकर आज के जमाने में भी कई शानदार गाने दिए. जिनमें 'याद आ रहा है', 'बॉम्बे से आया मेरा दोस्त', 'तम्मा तम्मा लोगे', 'इंतेहां हो गई इंतजार की', 'जिम्मी जिम्मी', 'यार बिना चैन कहां रे' का नाम शामिल है. ये गाने आज भी लोगों की जबान पर रहता है. ऐसे में भले बप्पी दा अपने चाहने वालों को छोड़कर चले गए हों. लेकिन वो अपने गानों के जरिए अमर रहेंगे. 

खैर, बात करें बप्पी दा (Bappi Lahiri) के स्वास्थ्य की तो वो पिछले साल कोविड से संक्रमित हो गए थे. हालांकि, इस जंग में उन्होंने जीत हासिल कर ली. लेकिन फिर बप्पी दा को ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एप्निया हो गया था. साथ ही उनके चेस्ट में इनफेक्शन भी था. दादा (Bappi Lahiri) को बीते दिन ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया था. हालांकि, फिर रात में उनकी तबियत अचानक बिगड़ी. जिसके चलते उन्हें फिर अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, वो इस जंग को हार गए और उन्होंने आखिरी सांसें ली.