बॉलीवुड अभिनेत्री बिपासा बसु (फाइल फोटो)
बॉलीवुड अभिनेत्री बिपासा बसु अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है इसलिए मुंबई के हिंदुजा हेल्थकेर में उनका उपचार किया जा रहा है।
बिपाशा अस्पताल में भी मस्ती के मूड में दिख रही हैं। इस बात का सबूत है उनकी इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर जिसमें वह बेहद 'फनी अवतार' दिख रही हैं।
A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on May 31, 2018 at 9:53am PDT
हिंदुजा हेल्थकेयर में बिपासा के विजिट को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे। खबर ये भी उड़ी थी कि बिपाशा प्रेग्नेंट हैं लेकिन अब मालूम हुआ कि उन्हे सांस से संबंधित तकलीफ हो रही थी।
बता दें कि बिपासा लगभग 3 सालों से फिल्मों से दूर हैं लेकिन मुंबई मिरर के रिपोर्ट के मुताबिक वह इस साल अपने पति करन सिंह ग्रोवर के साथ कमबैक करने वाली हैं। इस फिल्म का नाम 'आदत' है और इसे मिका सिंह प्रोड्यूस कर रहें हैं।
और पढ़ें: शादी की सालगिरह पर बिग बी ने खास पलों को किया याद, जया बच्चन के साथ शेयर की फोटो
Source : News Nation Bureau