अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ वैवाहिक बंधन में बंधे अभिनेत्री बिपाशा बसु को पूरे एक साल हो गए। उनका कहना है कि उनके पति करण में वो सब है, जो वह अपने जीवनसाथी में चाहती थीं और दोनों दो जिस्म और एक जान हैं।
अभिनेत्री ने कहा, 'शादी के बाद जिंदगी निश्चित रूप से पूरी तरह बदल गई है, क्योंकि मुझे अद्भुत साथी मिला है। मैं नहीं कह सकती कि उनसे बेहतर कोई है। हम दो जिस्म और एक जान की तरह हैं, क्योंकि हम एक जैसे हैं। जीवन में मेरा उद्देश्य खुशियां प्राप्त करना है और मैं इस शादी के लिए शुक्रगुजार हूं।'
ये भी पढ़ें: बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर ने शादी की सालगिरह पर शेयर की बोल्ड तस्वीरें
पिछले साल 30 अप्रैल 2016 को बिपाशा और करण ने शादी की थी। शादी के बंधन में बंधने से पहले दोनों हॉरर फिल्म 'अलोन' में साथ दिखे थे। बिपाशा का कहना है कि वे भविष्य में भी साथ काम कर सकते हैं।
पति के साथ काम करना चाहती हैं बिपाशा
बिपाशा ने कहा, 'हमारा साथ मिलकर काम करने का इरादा है, क्योंकि साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है। हम बेस्ट फ्रेंड की तरह हैं। हमें कई फिल्मों के प्रस्ताव मिल रहे हैं, लेकिन किसी पर अंतिम बात नहीं बन पाई है।'
ये भी पढ़ें: PICS: फर्स्ट मैरिज एनिवर्सिरी से पहले बिपाशा ने किया ये खुलासा...
प्रियंका ने मैरिज एनिवर्सिरी पर शेयर किया था ये वीडियो और तस्वीरें:
ये भी पढ़ें: क्या आपने देखा 'बाहुबली 3' का नया पोस्टर, हर कोई कर रहा है तारीफ
प्रेग्नेंसी की अफवाह
कुछ दिनों पहले ही बिपाशा बसु के प्रेग्नेंट होने की अफवाह उड़ी थी। लेकिन अभिनेत्री ने इसका खंडन कर दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि लोगों की यह उत्सुकता उन्हें परेशान कर रही है। अगर ऐसी खुशखबरी होगी तो सभी के साथ शेयर करेंगी।
(IANS इनपुट के साथ)
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau