बिपाशा-करण ने शादी की सालगिरह पर शेयर की बोल्ड तस्वीरें
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने अपनी शादी के एक साल पूरे कर लिए हैं। शादी की पहली सालगिरह दोनों ने गोवा में मनाई।
खबरों मानें तो शुक्रवार को बिपाशा अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाने के लिए दुबई से गोवा पहुंची, लेकिन उनसे पहले उनके पति करण ने गोवा पहुंचकर उन्हें सरप्राइज कर दिया।
करण ने बिपाशा बसु के लिए खुद हाथों से कार्ड बनाया और एयरपोर्ट पर पहुंचकर उन्हें ये दिया।
बिपाशा बसु ने अपनी और करण की कुछ खास तस्वीरें अपने इंस्टा पर शेयर की हैं। वहीं इससे एक दिन पहले उन्होंने अपने मस्ती भरों पलों का वीडियो भी शेयर किया था।
बिपाशा बसु ने लिखा- प्यार में एक बार फिर से जुड़ते हुए, मस्ती का वक्त #monekylove।
A post shared by karan singh grover (@iamksgofficial) on Apr 29, 2017 at 6:52am PDT
करण ने भी कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा- वह हर चीज को आसान बना देती है। बिपाशा पिछले कुछ वक्त से अपने घर से दूर सलमान खान की आने वाली फिल्म का हिस्सा बनी हुई थीं।
In my favourite place , with my favourite person doing my favourite thing. #monkeylove
A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on Apr 29, 2017 at 6:54am PDT
बता दें पिछले साल 30 अप्रैल 2016 को यह दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। इससे पहले दोनों एक साथ फिल्म 'एलोन' में भी नजर चुके हैं।
Reunited with my love ❤️ Fun times❤️ #monkeylove
A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on Apr 28, 2017 at 10:21am PDT
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau