Advertisment

Bipasha Basu B'Day : बिपाशा बसु के जन्मदिन पर रोमांटिक हुए पति करण, एक्ट्रेस ने किया इग्नोर

बिपाशा बसु (Bipasha Basu ) के लिए आज बहुत खास दिन है. क्योंकि आज अदाकारा अपना पहला जन्मदिन अपनी लाडली के साथ  मना रही हैं. इस खास अवसर पर जहां अभिनेत्री के लिए हर तरफ से शुभकामनाएं आ रही हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
image 1  2

Bipasha Basu( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बिपाशा बसु (Bipasha Basu ) के लिए आज बहुत खास दिन है. क्योंकि आज अदाकारा अपना पहला जन्मदिन अपनी लाडली के साथ  मना रही हैं. इस खास अवसर पर जहां अभिनेत्री के लिए हर तरफ से शुभकामनाएं आ रही हैं, वहीं उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए अपनी बेटी का एक प्यारा सा वीडियो साझा किया है. वीडियो में बिपाशा अपनी बेटी देवी के क्यूट पैर को किस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो को कैप्शन भी दिया और लिखा, 'भगवान ने मुझे सबसे अच्छा उपहार दिया - मेरी बेटी, देवी मेरे पहले सबसे अच्छे उपहार के बाद, मेरे जीवन का प्यार... मेरे पति... दुनिया की सबसे भाग्यशाली लड़की #itsmybirthday #newmommy #grateful #blessed #monkeylove. '

बिपाशा बसु Post - 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

यह भी पढ़ें : Reena Roy B'Day : जब 11 साल बड़े शत्रुघन सिन्हा को दिल दे बैठी थी रीना रॉय, परिवार के चलते टूटा था रिश्ता

जैसे ही उन्होंने वीडियो शेयर किया हर तरफ से लाइक्स और कमेंट्स की झड़ी लग गई. वीडियो में उनके फैंस ने कमेंट किया कि, 'माशाअल्लाह यह प्यार हमेशा के लिए हो', दूसरे ने 'सुंदर' कहा. इसके साथ ही, करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover)ने भी अपनी प्यारी पत्नी के लिए एक रोमांटिक जन्मदिन पोस्ट साझा करने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल का सहारा लिया. 

उन्होंने अपनी वाइफ को अपने पोस्ट के जरिए स्पेशल फील कराया और लिखा, 'आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मेरी जान! @bipashabasu आपके जीवन का हर पल खुशियों से भरा रहे, आपका प्रकाश हर गुजरते दिन के साथ चमकता रहे, आपके सभी सपने सच हो. यह साल का सबसे अच्छा दिन है! मैं आपको बोलने से ज्यादा प्यार करता हू़ं. हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थडे माय स्वीट बेबी लव! तुम मेरे सब कुछ हो! फैंस को कपल का प्यार काफी पसंद आ रहा है, जो एक्टर के सोशल मीडिया पर भी साफ देखने को मिल रहा है. 

Entertainment News in Hindi Entertainment News Happy Birthday Bipasha Basu devi entertainment news update latest entertainment news Hindi Movies News Karan Singh Grover
Advertisment
Advertisment
Advertisment