logo-image

जल्द ही शेफ संजीव कपूर पर बनेगी बायोपिक, हंसल मेहता ने किया ऐलान

मुंबई में एक लॉन्च कार्यक्रम में कपूर ने इस प्रोजेक्ट के बारे में कहा, 'मैं बायोपिक के लिए तैयार नहीं था.

Updated on: 10 Aug 2022, 10:53 PM

highlights

  •  शो खाना खजाना का निर्देशन किया
  • लॉन्च कार्यक्रम में कपूर ने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात की
  • अभिनेताओं से मिलकर बायोपिक के बारे में बात की

 

 

मुंबई:

 शेफ संजीव कपूर का शो संजीव कपूर्स किचन तो आपको याद ही होगा. इसमें शो से संजीव कपूर को एक अलग लोकप्रियता मिली थी. खाना बनाने और खाना खाने के शौकीन लोगों के लिए ये बहुत अच्छा शो था. 2013 में आया ये शो बहुत ही लोकप्रिय शो था. आज हर कोई संजीव कपूर को शेफ के नाम से जानता है. इसी बीच हंसल मेहता ने शेफ संजीव कपूर की बायोपिक बनाने का ऐलान कर दिया है. मुंबई में एक लॉन्च कार्यक्रम में संजीव कपूर ने इस प्रोजेक्ट के बारे में कहा, 'मैं बायोपिक के लिए तैयार नहीं था. जीवन में और भी बहुत कुछ करना है. हालांकि, हर बार जब कोई मुझसे पूछता कि क्या मैं मुझ पर बायोपिक बनाना चाहूंगा, तो मैं हमेशा कहता था कि यह एक व्यक्ति है और जिस दिन वह कहता है कि वह मुझ पर एक फिल्म बनाना चाहता है, मैं हाँ कहूँगा! उसका नाम हंसल मेहता है.

हंसल मेहता ने किया खाना खजाना का निर्देशन 

बता दें हंसल मेहता वह हैं जिन्होंने संजीव कपूर को पहचान दिलाई और शो खाना खजाना का निर्देशन किया है.  काफी लोकप्रिय कुकरी शो बनने वाले इस शो ने 90 के दशक में संजीव को पूरे देश में एक प्रसिद्ध नाम बना दिया था अभिनेता का नाम लेने के लिए जो नायक की भूमिका निभा रहा है, संजीव ने उनको लेकर कहा, 'चर्चा में दो कलाकार हैं, देखते हैं कि हम किसके साथ समझौता करते हैं. मैं हाल ही में एक समारोह में शीर्ष अभिनेताओं में से एक से मिला और हमने इस बायोपिक के बारे में बात की.

ये भी पढ़ें-शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने परिवार के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें