जल्द ही शेफ संजीव कपूर पर बनेगी बायोपिक, हंसल मेहता ने किया ऐलान

मुंबई में एक लॉन्च कार्यक्रम में कपूर ने इस प्रोजेक्ट के बारे में कहा, 'मैं बायोपिक के लिए तैयार नहीं था.

मुंबई में एक लॉन्च कार्यक्रम में कपूर ने इस प्रोजेक्ट के बारे में कहा, 'मैं बायोपिक के लिए तैयार नहीं था.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
संजीव कपूर

संजीव कपूर( Photo Credit : social media)

 शेफ संजीव कपूर का शो संजीव कपूर्स किचन तो आपको याद ही होगा. इसमें शो से संजीव कपूर को एक अलग लोकप्रियता मिली थी. खाना बनाने और खाना खाने के शौकीन लोगों के लिए ये बहुत अच्छा शो था. 2013 में आया ये शो बहुत ही लोकप्रिय शो था. आज हर कोई संजीव कपूर को शेफ के नाम से जानता है. इसी बीच हंसल मेहता ने शेफ संजीव कपूर की बायोपिक बनाने का ऐलान कर दिया है. मुंबई में एक लॉन्च कार्यक्रम में संजीव कपूर ने इस प्रोजेक्ट के बारे में कहा, 'मैं बायोपिक के लिए तैयार नहीं था. जीवन में और भी बहुत कुछ करना है. हालांकि, हर बार जब कोई मुझसे पूछता कि क्या मैं मुझ पर बायोपिक बनाना चाहूंगा, तो मैं हमेशा कहता था कि यह एक व्यक्ति है और जिस दिन वह कहता है कि वह मुझ पर एक फिल्म बनाना चाहता है, मैं हाँ कहूँगा! उसका नाम हंसल मेहता है.

हंसल मेहता ने किया खाना खजाना का निर्देशन 

Advertisment

बता दें हंसल मेहता वह हैं जिन्होंने संजीव कपूर को पहचान दिलाई और शो खाना खजाना का निर्देशन किया है.  काफी लोकप्रिय कुकरी शो बनने वाले इस शो ने 90 के दशक में संजीव को पूरे देश में एक प्रसिद्ध नाम बना दिया था अभिनेता का नाम लेने के लिए जो नायक की भूमिका निभा रहा है, संजीव ने उनको लेकर कहा, 'चर्चा में दो कलाकार हैं, देखते हैं कि हम किसके साथ समझौता करते हैं. मैं हाल ही में एक समारोह में शीर्ष अभिनेताओं में से एक से मिला और हमने इस बायोपिक के बारे में बात की.

ये भी पढ़ें-शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने परिवार के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

HIGHLIGHTS

  •  शो खाना खजाना का निर्देशन किया
  • लॉन्च कार्यक्रम में कपूर ने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात की
  • अभिनेताओं से मिलकर बायोपिक के बारे में बात की

Hansal mehta bollywood sanjeev kapoor chef
Advertisment