फिल्मों और रंगमंच के नामचीन अभिनेता बलराज साहनी (Balraj Sahni) के वक्त और जिंदगी की अनकही बातों को उनकी आने वाली आत्मकथा में बयां किया गया है. इसके प्रकाशक पेंगुइन रेंडम हाउस ने शुक्रवार को यह घोषणा की. 'द नॉन कन्फर्मिस्ट : मेमरीज़ ऑफ माई फादर बलराज साहनी' शीर्षक वाली आत्मकथा को उनके अभिनेता पुत्र परीक्षित साहनी द्वारा लिखा गया है और यह अगस्त में बुक स्टाल में आ जायेगी.
यह भी पढ़ें- Bollywood Top 5: भांजे आहिल के स्टंट पर हवा में उछले सलमान खान तो ऋतिक ने गाया 'लगावेलू तू लिपिस्टिक'
भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम युग में बलराज साहनी (Balraj Sahni) को सबसे बेहतरीन और स्वाभाविक अभिनेता के तौर पर याद रखा जाता है. भारतीय सिनेमा की ‘दो बीघा जमीन’ और ‘गर्म हवा’ जैसी क्लासिक फिल्मों में उनकी अभिनय कला अतुलनीय है.
यह भी पढ़ें- आप भी नहीं जानते होंगे तैमूर अली खान और इनाया के ये निक नेम
कला के क्षेत्र में उनके योगदान ने कई अन्य कलाकारों को प्रेरित किया . परीक्षित ने कहा, 'मैं बेहद खुश हूं कि मुझे अपने पिता की अनकही बातों को लोगों से साझा करने का मौका मिला और 'द नॉन कन्फर्मिस्ट' के जरिये मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सका.' अभिनेता ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि उनके प्रशंसक और सिनेमा से प्रेम करने वाले लोग अभिनेता के पीछे के इंसान को जान सकेंगे और किताब का आनंद उठायेंगे.'
Source : Bhasha