/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/11/vhngj-62.jpg)
Bindu and Shahrukh khan ( Photo Credit : social media)
शााहरुख खान (Shahrukh khan) की फिल्म 'मैं हूं ना' (Main Hoon Na) तो आप सबको याद ही होगी. वहीं इसके साथ ही आपको फिल्म में एक स्पेशल कैरेक्टर था वो था बिंदू का. बिंदू ने शाहरुख खान के टीचर के रूप में फिल्म में खास रोल प्ले किया है. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म के सेट पर शाहरुख का उनके साथ कैसा मिजाज था. बिंदू ने एक नए इंटरव्यू में बताया कि कैसे शाहरुख और सलमान दोनों सेट पर उनका बहुत सम्मान करते थे और आज भी जब वे उनसे मिलते हैं, तो वे उन्हें बहुत सम्मान देते हैं.
बिंदु ने फराह खान की 'मैं हूं ना' (Main Hoon Na) में शाहरुख (Shahrukh khan) के हिंदी टीचर की भूमिका निभाई, जिनकी अंग्रेजी बोलने को लेकर अपनी वॉक्यूबलरी थी. दार्जिलिंग में 'मैं हूं ना' की शूटिंग के दौरान, शाहरुख के हाव भाव से बिंदू बहुत प्रभावित हुई थी.
ये भी पढ़ें-Gauhar Khan के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, दिया बेबी बॉय को जन्म
'जब मैं चिलचिलाती धूप में खड़ी थी'
बिंदू ने इंटरव्यू में कहा, "वह बहुत प्यारे, बहुत ही सज्जन व्यक्ति हैं. सीनियर आर्टिस्ट होने के नाते वह मुझे बहुत इज्जत देते थे. हम मैं हूं ना' की शूटिंग दार्जिलिंग में कर रहे थे. जब कैमरा सेटअप किया जा रहा था तब हम सभी रिहर्सल के बाद वहीं खड़े थे. उन्होंने देखा कि मैं चिलचिलाती धूप में खड़ी थी. उन्होंने किसी स्पॉट बॉय को नहीं बुलाया और एक कुर्सी उठाकर मेरे पास ले आए. उन्होंने कहा, 'मैडम, बैठिए (मैम, प्लीज बैठिए). यह बहुत अच्छा सलीका था, मैं बहुत हिल गई थी.''
बिंदू ने सलमान खान के साथ उनकी पहली 'फिल्म बीवी हो तो ऐसी' और 'हम आपके हैं कौन' में भी स्क्रीन स्पेस साझा किया है. सलमान के बारे में बात करते हुए, उन्होंने साझा किया, "सलमान भी, वह बहुत प्यारे हैं. आज भी मिलते हैं तो इतनी अदब से मिलते हैं. बिंदु का 70 और 80 के दशक में शानदार करियर रहा. वह अपने डांस नंबर्स और प्रतिष्ठित नकारात्मक भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय थीं.