ये तो सभी जानते हैं कि ईद पर जिस तरह सलमान खान का जलवा होता वहीं क्रिसमस में आमिर खान छा जाते हैं। लेकिन अगले साल का क्रिसमस थोड़ा अलग होगा। जी हां, क्रिसमस 2018 पर आमिर के बजाय शाहरुख खान, सुशांत राजपूत और रनवीर सिंह की फिल्में आपस में टकराने वाली हैं।
शाहरुख की 'ड्वार्फ', रनवीर सिंह की 'टेंपर' के अलावा सुशांत राजपूत-सारा अली खान की केदारनाथ क्रिसमस 2018 के वीकेंड यानि 21 दिसंबर को ही रिलीज होगी।
'ड्वार्फ' का निर्देशन आंनद एल राय करेंगे। जिसमें शाहरूख पहली बार बौने की भूमिका में होंगे। 'टेंपर' का निर्देशन रोहित शेट्टी करेंगे, यह जूनियर एनटीआर की ब्लाक ब्लस्टर फिल्म का रीमेक हैं। वहीं 'केदारनाथ' का निर्देशन अभिषेक कपूर करेंगे। सैफ और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
ऐसे में क्रिसमस 2018 वीकेंड पर धमाकेदार टक्कर होने का अंदाजा हैं। हालांकि इनमें से किसी की रिलीज डेट में बदलाव इस टक्कर को रोक भी सकती है।
इसे भी पढ़ें: सारा अली खान -सुशांत राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ' की रिलीज डेट आउट
Source : News Nation Bureau