बिग बॉस 10': 'राजा और रंक' टास्क में भिड़े घर के सदस्य

शो के शुरुआत में गौरव चोपड़ा ने बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क को घरवालों के सामने पढ़ा। बिग बॉस ने इस हफ्ते घर वालों को 'राजा और रंक' टास्क दिया है।

शो के शुरुआत में गौरव चोपड़ा ने बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क को घरवालों के सामने पढ़ा। बिग बॉस ने इस हफ्ते घर वालों को 'राजा और रंक' टास्क दिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
बिग बॉस 10': 'राजा और रंक' टास्क में भिड़े घर के सदस्य

शो की शुरुआत में गौरव चोपड़ा ने बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क को घरवालों के सामने पढ़ा। बिग बॉस ने इस हफ्ते घर वालों को 'राजा और रंक' टास्क दिया है।

Advertisment

ओम स्वामी इस कार्य में राजा बने है और मनवीर गुर्जर उनके बेटे।

वहीं घर के कुछ सदस्यों को बिग बॉस ने खुफिया टास्क भी दिया जिससे राजा और रंक कार्य और भी दिलचस्प हो गया।

इंडियावाले टीम ने आपस में बातचित की कि आखिर सेलेब्स प्रतिभागी से कैसे व्यवहार किया जाए।

वहीं नीतिभा और मनुपंजाबी में नोकझोक भी देखने को मिला। नीतिभा ने मनुपंजाबी को कहा कि वो उन्हें न बताए कि क्या करना है। नीतिभा की बहस ओम स्वामी से भी हुई।

राजा और रंक टास्क में घरवाले आपस में कई बार उलझते हुए नजर आए। राहुल देव ने गुस्से में चिल्लाते हुए कहा कि देखता हूं कौन मुझे जेल में डालता है। तो गौरव भी इंडिया वालों पर अपना गुस्सा होते हुए दिखे।

bigg boss 10 naveen praksh Lokeshsharm ManveerGurjar
      
Advertisment