Bigg Boss OTT 3 Card Entry: 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है और भी ज्यादा मजेदार होते जा रहा है. शो से नीरज, पायल मलिक, पौलमी दास, मुनीषा खटवानी और वडा पाव गर्ल चंद्रिका दिक्षित का एलिमिनेशन हो गया है. वहीं अब घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो गई है. ये कंटेस्टेंट यूट्यूबर अदनान शेख (Adnaan Shaikh) हैं. अदनान ने बड़े ही स्वैग के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री ली, लेकिन उनकी एंट्री को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि बिग बॉस ने उनकी क्लास लगा दी. जी हां, ऐसा क्या हुआ, चलिए जानते हैं...
बिग बॉस ने अदनान की लगाई क्लास
सोशल मीडिया पर बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) की खबरें देने वाले पेज 'द खबरी' के मुताबिक, अदनान ने घर में आते ही घर का सबसे बड़ा नियम तोड़ दिया. वह लगातार घरवालों को बाहर की बातें बताने लगे. ऐसे में बिग बॉस भड़क गए और उन्होंने अदनान की क्लास लगा दी. बिग बॉस ने कहा- 'आप अभी इसी वक्त इस घर से बाहर आ जाइए.' उन्होंने अदनान पर तंज कसते हुए ये भी कहा कि वह अब उनके बदले इस घर में अखबार भेज देंगे. इस दौरान घरवाले हैरान रह गए. वहीं अदनान का चेहरा उतर गया. कुछ देर बार बिग बॉस ने अदनान को आखिरी चेतावनी दी और घर में रहने का एक और मौका दिया. वहीं, इस खबर के सामने आते ही लोग रिएक्ट करर रहे हैं और कह रहे हैं कि अदनान ओवरस्मार्ट बन रहा था.
एल्विश संग लिया था पंगा!
बता दें, 27 साल के यूट्यूबर अदनान शेख सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, यूट्यूबर और डांसर हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 11.3 मिलियन फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 568 हजार सब्सक्राइबर्स हैं. इन सबके बीच अदनान का नाम तब सामने आया था जब उन्होंने 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के विनर एल्विश यादव के साथ 'पंगा' लिया था. अदनान ने तो एलविश (Elvish Yadav) को चूड़ियां तक पहनाने की बात की थी. ऐसे में अब ऐसा भी माना जा रहा है कि अदनान शेख घर में लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) के साथ कैसे रहते हैं, क्योंकि लव एल्विश के अच्छे दोस्त हैं.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau