logo-image

चेक बांउस मामले मे बिग बॉस का ये कंटेस्टेंट हुआ गिरफ्तार

बिचुलके पर चेक बाउंस का मामला 2015 से चल रहा है

Updated on: 22 Jun 2019, 10:47 AM

नई दिल्ली:

पुलिस ने मराठी 'बिग बॉस 2' शो के प्रतियोगी अभिजीत बिचुकले को चेक बाउंस होने के मामले में सेट से गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सतारा से आई पुलिस टीम ने गोरेगांव ईस्ट के आरे कॉलोनी पुलिस स्टेशन के कर्मियों के साथ फिल्म सिटी स्थित 'बिग बॉस 2' के सेट पर पहुंची और राजनीतिक कार्यकर्ता के खिलाफ सतारा न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि बिचुलके को शनिवार को सतारा न्यायालय में हाजिर किया जाएगा. बिचुलके पर चेक बाउंस का मामला 2015 से चल रहा है. कई बार सम्मन जारी करने के बाद भी वह न्यायधीश के सामने हाजिर नहीं हुए, जिसके बाद गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ.

View this post on Instagram

फॉलो करायला विसरू नका @big.boss.marathi.s2 #BiggBossMarathi2 चे स्पर्धकांचे नावे एविक्शन असो वा बिग बॉस मराठी चे टास्क किवा बिग बॉस चे नॉमिनेशन या कॅप्टन ची निवड हे डिटेल हे सर्व डिटेल्स तुम्हाला या पेज वर मिळतील सर्वात प्रथम आणि प्रेत्येक एपिसोड अगोदरच फक्तं याच पेज वर सूत्रांकडून तर फॉलो करायला विसरू नका Follow This Page 👉Like 👉Comment 👉Share ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ Exclusively on . . Stay tuned for more updates Follow @big.boss.marathi.s2 Follow @big.boss.marathi.s2 . #BiggBossMarathi2 #BiggBossMarathi #BiggBossMarathiS2 #BiggBossMararthiSeason2 #MarathiBiggBoss #MarathiBiggBoss2 #ShivaniSurve #KishoriShahane #DigamberNaik #NehaShitole #AbhijeetBichukale #VeenaJagtap #VaishaliMhade #ShivThakre #SurekhaPunekar #VidyadharJoshi #ParagKanhere #MaithiliJawkar #MadhavDeochakke #RupaliBhosle #abhijeetkelkar

A post shared by 😎‘बिग बॉस मराठी २'😎 (@big.boss.marathi.s2) on

'बिग बॉस 2' का यह विवादित प्रतियोगी नगरपालिका से लेकर संसद तक के चुनाव लड़ चुका है, लेकिन हर बार उसे असफलता मिली.