स्वामी ओम (फाइल फोटो)
कलर्स चैनल के सबसे चर्चित रिएलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 10' के सबसे विवादित कंटेस्टेंट स्वामी ओम को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की इंटर स्टेस सेल क्राइम ब्रांच ने बुधवार को भजनपुरा इलाके से स्वामी को गिरफ्तार किया।
कोर्ट ने स्वामी ओम को अपराधी (पीओ) करार दिया है, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार किया।
बता दें कि स्वामी अपने बड़बोलेपन की वजह से कई शो और कार्यक्रम में पीट भी चुके हैं। कुछ माह पहले ही दिल्ली के थाना रणहौला इलाके के विकास नगर स्थित सत्यम वाटिका में नाथूराम गोडसे जयंती का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें बिग बॉस सीजन-10 के स्वामी ओम बाबा को बुलाया गया था।
#Delhi: Controversial self-proclaimed godman Swami Om arrested from Bhajanpura, by inter-state cell of crime branch. More details awaited. pic.twitter.com/6bfut27T9H
— ANI (@ANI) August 9, 2017
स्वागत के लिए जैसे ही बाबा को मंच पर बुलाया गया तो भीड़ में मौजूद कुछ लोग भड़क गए। उन लोगों का कहना था कि गोडसे की जयंती पर ऐसे लोगों को बुलाकर उनका अपमान किया गया है।
कुछ लोगों के विरोध जताते ही चारों तरफ से स्वामी ओम के खिलाफ आवाजें उठने लगी और देखते ही देखते स्वामी ओम पर को लोगों ने काफी पीटा।
Source : News Nation Bureau