न्यूड होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंची बिग बॉस कंटेस्टेंट, मचा बवाल

बिग बॉस (Bigg Boss) में आए दिन कोई-न-कोई खबर सुर्खियों में रहती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां बिग बॉस की एक कंटेस्टेंट न्यूड होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच गई थी. उनके इस वीडियो पर हंगामा मच गया था. लोगों ने इसका जमकर विरोध किया था.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
240944209 392346212238065 1232032159656422657 n

अर्शी के बयान पर मचा बवाल( Photo Credit : @arshikofficial Instagram)

बिग बॉस (Bigg Boss) अपने लड़ाई-झगड़े और कंट्रोवर्सी के लिए जाना जाता है. घर में कई ऐसे मामले देखने को मिल जाते हैं. जहां कंटेस्टेंट्स कुछ-न-कुछ ऐसी हरकत कर देते हैं, जिसके चलते वो चर्चा में आ जाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बिग बॉस की एक कंटेस्टेंट न्यूड होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच गई थी. उनके इस वीडियो पर हंगामा मच गया था. लोगों ने इसका जमकर विरोध किया था. 

Advertisment

हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) फेम अर्शी खान (Arshi Khan) की. जिसने साल 2016 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कहा था कि जो भी देश मैच जीतेगा तो वो न्यूड होकर उस देश का झंडा अपने शरीर पर पेंट करवाएंगी. जिसके बाद इस मैच में पाकिस्तान को भारतीय टीम से मुंह की खानी पड़ी थी. ऐसे में अर्शी (Arshi Khan) ने न्यूड होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. हालांकि, इस दौरान उन्होंने एक बेडशीट से अपनी बॉडी को ढक रखा था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्शी कहती हैं, 'मैंने कहा था कि अगर भारत जीतेगा तो मैं अपनी बॉडी पर तिरंगा बनाऊंगी तो मैंने बनवा लिया. मैंने ये भी कहा था कि अगर पाकिस्तान यानी अफरीदी साहब जीतेंगे तो मैं अपने शरीर पर पाकिस्तान का झंडा बनवाऊंगी, लेकिन पाकिस्तान हार गया.' ऐसे में अर्शी ने अपने शरीर पर तिरंगा पेंट करवाया था. उनका ये वीडियो सामने आने के बाद काफी बवाल मचा था. यहां तक कि तिरंगे का अपमान करने के आरोप में उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था.

यह भी पढ़़ें- राखी ने अभिजीत के बाल नोच-नोचकर याद दिलाई नानी, वीडियो हुआ वायरल!

इसके अलावा उन्होंने बयान दिया था वो पाकिस्तान क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के बच्चे की मां बनने वाली हैं. उनका कहना था कि वो अफरीदी के साथ रिलेशन में हैं. इस बीच दोनों में शारीरिक संबंध बने. ऐसे में वो उनके बच्चे की मां बनने वाली हैं. हालांकि, बाद में उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा था कि एक सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट था. उनका ये बयान काफी चर्चा में रहा था. 

Source : News Nation Bureau

#BiggBoss15 #ShahidAfridi Biggboss #BiggBossUpcomingEpisode #ArshiKhan #BiggBossLatest #BiggBossToday
      
Advertisment