'बिग बॉस' के घर में आज रोहन मेहरा को कप्तान के पद से हटा दिया गया है। वहीं आज यानि 29 नवंबर को वीजे वानी का बर्थ डे मनाया गया। वानी ने अपने केक पहला हिस्सा गौरव चोपड़ा को खिलाया और केक को फ्रीज में रख दिया।
वानी ने बोला इसे कोई छूएगा नहीं। 'बिग बॉस' ने रोहन को सख्त हिदायत दी की अब वह घर में कभी भी कप्तान नहीं बनेंगे, क्योंकि अपनी कप्तानी के दौरान उन्होंने अपने किसी भी कार्य को सही ढ़ग से नहीं किया।
स्वामी ओम जी के बैग से चोरी का सामान मिला, जो कि बिग बॉस का था।