लाखों भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से अधारा पाना और नीलाद्री बीजे का दिव्य अनुष्ठान देखा : पुरी कलेक्टर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी नई ट्रेनों की सौगात
तबाही की ऐसी वीडियो,आपकी रूह कांप जाएगी! डूब गई Mandi
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी सफलता, शूटर उमेश कुमार गिरफ्तार
मराठी सम्मान की बात करने वाले लोग महिला के साथ कर रहे असभ्य व्यवहार : अबू आजमी
जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल
मुंबई: सहार पुलिस स्टेशन में आरोपी ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार

Bigg Boss 16: निमृत और सुंबुल के बीच देखने को मिला स्पेशल बॉन्ड

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) जब से शुरू हुआ है तभी से खबरों का विषय बना हुआ है. हाल ही के एक एपिसोड में घर के सदस्यों बीच काफी ड्रामा, तनाव देखने को मिला.

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) जब से शुरू हुआ है तभी से खबरों का विषय बना हुआ है. हाल ही के एक एपिसोड में घर के सदस्यों बीच काफी ड्रामा, तनाव देखने को मिला.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
2095034960

Nimrit and Sumbul( Photo Credit : Social Media)

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) जब से शुरू हुआ है तभी से खबरों का विषय बना हुआ है. हाल ही के एक एपिसोड में घर के सदस्यों बीच काफी ड्रामा, तनाव देखने को मिला. सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के पिता शो में नजर आए थे. जहां उन्होंने अपनी बेटी को सलाह दी. साथ ही उन्होंने अपनी बेटी को शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता से सभंलकर रहने की बात कही. वहीं घर की दूसरी सदस्य निमृत अहलूवालिया (Nimrit Ahluwalia) ने सुंबुल को यह बात बताई कि वो उनके बारे में क्या सोचती हैं ? इसके अलावा निमृत ने सुंबुल को हर सदस्यों के प्रति शालीन के व्यवहार के बारे में जानकारी दी, जो चर्चा में है. 

Advertisment

यह भी जानिए -  Surrogacy : Nayanthara- Vignesh Shivan 'धोखा' कर बनें माता-पिता! ऐसे हुआ खुलासा

आपको बता दें कि निमृत ने सुंबुल से बात करते हुए कहा, 'वह मुझसे 15 साल बड़ा है और मुझे जज करने वाला नहीं है, उनकी यात्रा मेरी से अलग है. उन्होंने हम सबके सामने अपनी काबिलियत के बारे में बात की और मुझे नहीं लगता कि यह सही था.'
साथ ही सौंदर्या निमृत से सहमत थी और उन्होंने ने भी ऐसा ही देखा है. इसके अलावा, निमृत ने सुंबुल को याद दिलाया कि कैसे पहले दिन से ही हर कोई उसे शालीन के खिलाफ बात कर रहा है. इन बातचीत ने सुंबुल को बहुत प्रभावित किया और उन्होंने भी शालीन की कई बातों को निमृत से शेयर किया. 

शो का यह एपिसोड फैंस को तो काफी पसंद आया.  बताते चलें कि शो (BB16)में शेखर सुमन भी नजर आए. उन्होंने घर के सदस्यों को अपनी बातों से काफी एंटरटेन किया. और फिर जनता ने निमृत अहुलवालिया और शिव ठाकरे समेत कई कंटेस्टेंट से सवाल भी किए, जो देखने में काफी दिलचस्प था. 

Source : News Nation Bureau

Shalin Bhanot bigg-boss Shiv Thakare Tina Datta shalin
      
Advertisment