बिग बॉस 16: क्या अंकित गुप्ता को दिखाया गया बाहर का रास्ता?

बिग बॉस 16: क्या अंकित गुप्ता को दिखाया गया बाहर का रास्ता?

बिग बॉस 16: क्या अंकित गुप्ता को दिखाया गया बाहर का रास्ता?

author-image
IANS
New Update
Ankit Gupta

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

अभिनेता अंकित गुप्ता को विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 16 से कथित तौर पर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, सूत्रों के अनुसार. शो को फॉलो करने वाले अकाउंट खबरी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर शेयर किया गया कि अंकित को घर वालों ने बाहर कर दिया है. चूंकि इस हफ्ते वोटिंग लाइन बंद हो गई थी, इसलिए खबरी के दावों के मुताबिक, शो में कम से कम योगदान देने के लिए घरवालों को एक प्रतियोगी का एक नाम देना पड़ा.

Advertisment

इस हफ्ते के नॉमिनेशन में अंकित के अलावा टीना दत्ता और श्रीजिता डे को भी नॉमिनेट किया गया था. इस हफ्ते की शुरूआत में, बिग बॉस की आवाज ने अंकित की करीबी दोस्त और अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी को 25 लाख रुपये की खोई हुई पुरस्कार राशि या अंकित को बेदखल होने से बचाने के लिए चुनने की स्थिति दी थी. उस वक्त प्रियंका ने अंकित को बचा लिया था.

Source : IANS

Ankit Gupta Bigg Boss 16 Shocking Shocking Ankit Gupta Ankit Gupta gets evicted
      
Advertisment