इन वजहों से होती है पुरुषों को कमजोरी, अपनी डाइट में तुरंत शामिल करें ये चीज
मक्के का उत्पादन 2047 तक दोगुना कर 86 मिलियन टन से अधिक करना भारत का लक्ष्य : शिवराज सिंह चौहान
मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता
जिस सेट पर बनीं सुपरहिट फिल्में, अब करोड़ों में बिका, काजोल-रानी से है गहरा कनेक्शन
शुभमन गिल कप्तान की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं : पूर्व क्रिकेटर मदन लाल
Wiaan Mulder Triple Century: वियान मुल्डर ने तिहरा शतक लगाकर रचा इतिहास, बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
उत्तराखंड परिवहन निगम को मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर कार्य जारी : सीएम धामी
'झुमका गिरा रे' गाने पर दीपिका चिखलिया का डांस, फैंस भी लुटा रहे प्यार
बिहार वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर 10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सिब्बल ने की खास अपील

Bigg Boss 16 को लेकर आयी अहम जानकारी, जानें प्रीमियर डेट, थीम और बहुत कुछ

बिग बॉस (Bigg Boss) का नाम फेमस रिएलिटी शो में शुमार है. जिसमें जाने का तमाम लोगों का ख्वाब होता है. लेकिन मौका तो कम ही लोगों को मिलता है. ऐसे में कंटेस्टेंट लिस्ट के बारे में तो बात करेंगे ही. लेकिन फिलहाल इसकी प्रीमियर डेट के बारे में जान लें.

बिग बॉस (Bigg Boss) का नाम फेमस रिएलिटी शो में शुमार है. जिसमें जाने का तमाम लोगों का ख्वाब होता है. लेकिन मौका तो कम ही लोगों को मिलता है. ऐसे में कंटेस्टेंट लिस्ट के बारे में तो बात करेंगे ही. लेकिन फिलहाल इसकी प्रीमियर डेट के बारे में जान लें.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
bigg boss

'बिग बॉस 16' की प्रीमियर डेट हुई आउट( Photo Credit : Social Media)

बिग बॉस (Bigg Boss) का नाम फेमस रिएलिटी शो में शुमार है. जिसमें जाने का तमाम लोगों का ख्वाब होता है. लेकिन मौका तो कम ही लोगों को मिलता है. हालांकि, अभी तक कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट तो नहीं आयी है. लेकिन शो के प्रीमियर की डेट जरूर आ गई है. जिस बारे में हम आपको बताने वाले हैं. जाहिर है कि बिग बॉस के लिए दर्शकों की एक्साइटमेंट इस कदर रहती है कि लोग एक सीजन खत्म होते ही दूसरे सीजन का इंतजार करने लगते हैं. इसी तरह फैंस को 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) का भी इंतजार था. जो अब लग रहा है कि खत्म होने वाला है. क्योंकि प्रीमियर डेट (Bigg Boss 16 premiere date) आखिरकार सामने आ गई है. 

Advertisment

आपको बता दें कि 'बिग बॉस 16' का ग्रांड प्रीमियर 01 अक्तूबर, 2022 को किया जाएगा. जिसके बाद शो की शुरुआत हो जाएगी. हर बार की तरह ही इस बार भी आप शो के मंच पर बतौर होस्ट भाईजान यानी सलमान खान (Bigg Boss 16 host Salman Khan) को ही देखेंगे. बताया जा रहा है कि सितम्बर के दूसरे हफ्ते में ही इसका प्रोमो शूट (Bigg Boss 16 promo shooting) कर लिया जाएगा. ऐसे में फैंस को प्रोमो से पहले बीटीएस वीडियो क्लिप्स का बेसब्री से इंतजार है. जानकारी के मुताबिक, इस सीजन को लेकर मेकर्स का दावा है कि यह सीजन 15 से भी शानदार होने वाला है. इस बयान ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को डबल कर दिया है. 

अब बात आ जाती है कि कंटेस्टेंट (Bigg Boss 16 contestants) कौन रहने वाला है. तो आपको बताते चलें कि इसको लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ रहीं हैं. जिनमें बताया जा रहा है कि मेकर्स कई सेलेब्रिटीज को अप्रोच कर रहे हैं. जिनमें दिव्यांका त्रिपाठी, अर्जुन बिजलानी, सनाया ईरानी, राखी सावंत और उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी का नाम सबसे आगे हैं. खैर, फाइनल कंटेस्टेंट के बारे में तो फाइनल लिस्ट आने के बाद ही पता चलेगा. वहीं, इस सीजन की थीम को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार ब्लू कलर का थीम देखने को मिलेगा. 

bigg boss season 16 Bigg boss premiere date bigg boss season 16 premiere bigg boss reality show
      
Advertisment