Bigg Boss 16 जल्द देने वाला है दस्तक, BB विनर्स की मिली झलक

टीवी की दुनिया का सबसे विवादित शो बिग बॉस जल्द दर्शकों को एंटरटेंन करने को तैयार है. बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) वापस आ रहा है, जिसे सलमान खान हर बार की तरह इस बार भी होस्ट करते हुए नजर आएंगे.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
BB16 PROMO

Salman Khan( Photo Credit : Social Media)

टीवी की दुनिया का सबसे विवादित शो बिग बॉस जल्द दर्शकों को एंटरटेंन करने को तैयार है. बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) वापस आ रहा है, जिसे सलमान खान हर बार की तरह इस बार भी होस्ट करते हुए नजर आएंगे. कहा जा रहा यह सीजन काफी ब्लॉकबस्टर सीजन  (Bigg Boss 16) होने वाला है. इसमें दर्शकों को काफी कुछ अलग भी देखने को मिलेगा. कलर्स चैनल ने शो का पहला प्रोमो जारी किया है, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान नजर आ रहे हैं. जो नए सीजन (Bigg Boss 16) के बारे में कुछ बताते हुए भी नजर आ रहे हैं.

Advertisment

प्रोमो वीडियो में, सलमान खान एक काले रंग के कपड़े में दिखाई दे रहे हैं. एक्टर एक फंसे हुए स्थान पर चलते हुए सभी पिछले धमाकेदार प्रतियोगियों, बीबी विजेताओं और उनके खेलों में एक फ्लैशबैक देते हुए दिखाई दे रहे हैं. फ्लैशबैक में गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, हिना खान और शिल्पा शिंदे और तनीषा मुखर्जी हैं.

यह भी जानिए -  इन स्टार्स को मिला साउथ इंडस्ट्री का सबसे खास SIIMA Awards

आपको बता दें , फिर वॉयसओवर बजता है, जिसमें से यह आवाज आती है कि '15 साल से बिग बॉस ने सबका गेम देखा लेकिन इस बार बिग बॉस अपना गेम देखेंगे. सुबाह होगी पर आसमान में चांद दिखाई देगा, ग्रेविटी उगेगी हवा में, घोड़ा भी अब सीधा चल चलेगा, पचायी भी साथ छोडेगी वो भी खेलेगी अपना खेल,फिर सलमान खान कहते हैं, 'क्योंकि बिग बॉस खुद खेलेंगे'.

कहा जाए तो सलमान खान ने सभी को खुलकर चेतावनी दी है कि इस सीजन बिग बॉस सिर्फ एक सेपरेटर नहीं होगा. अक्टूबर के पहले सप्ताह से बिग बॉस 16 के ऑन-एयर होने की उम्मीद है. जन्नत जुबैर रहमानी, मुनव्वर फारुकी, विवियन डीसेना, कनिका मान कुछ ऐसे नाम हैं जिनके बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने शो के लिए हामी भरी है. हालांकि कौन शो (Bigg Boss 16) का सदस्य बनेगा वो शो देखने के बाद पता चलेगा. 

sidharth shukla BB winners Salman Khan to host BB 16 Hindi TV Shows Bigg Boss 16 first promo Shehnaaz Gill bigg-boss-16
      
Advertisment