/newsnation/media/post_attachments/images/bollywood-newsbiggboss1554502179730x455-14.jpg)
टीवी के फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन की शूटिंग नई जगह पर हो सकती है. इस शो की मेजबानी हर बार की तरह सुपरस्टार सलमान खान ही करेंगे. पिछले 11 सीजन लोनावला में शूट किए गए थे, जो यहां से लगभग 80 किलोमीटर दूर पश्चिमी घाट के एक पहाड़ी पर स्थित है. सिर्फ पांचवां सीजन गुजरात के करजात में शूट किया गया था. जैसा कि खबरें आ रही हैं, शो के निर्माता अगले सीजन की शूटिंग के लिए नई जगह जाने की योजना बना रहे हैं.
सिने स्पीक के साथ बात करते हुए निर्देशक ओमंग कुमार ने कहा कि लोकेशन को लोनावला से नई जगह पर स्थानांतरित कर रहे हैं. ओमंग और उनकी पत्नी वनीत ओमंग कुमार सात वर्षो से 'बिग बॉस' के लिए सेट डिजाइनर रहे हैं.
हर बार की तरह इस बार भी शो का थीम कुछ अलग होगा लेकिन अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है. बिग बॉस के पिछले सीजन में दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने विनर का ताज पहना था. वहीं पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत दूसरे नंबर पर थे.
From being called the most dignified person in the #BiggBoss12 house to winning hearts with her grace and charm, @ms_dipika finally bagged the #BB12 trophy! Here's her being on cloud nine and taking us through the incredible journey. pic.twitter.com/akBppPdNap
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 31, 2018
बिग बॉस 12 की शुरुआत गोवा में एक खास इवेंट से की थी. शो की थीम बीच हाउस थी. ओमंग कुमार ने घर का डिजाइन तैयार किया था. फिलहाल उमंग अपनी अपकमिंग फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में बिजी हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)