बिग बॉस सीजन 13 की तैयारियां शुरू, नए लोकेशन पर होगा शूट

बिग बॉस 12 की शुरुआत गोवा में एक खास इवेंट से की थी. शो की थीम बीच हाउस थी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बिग बॉस सीजन 13 की तैयारियां शुरू, नए लोकेशन पर होगा शूट

टीवी के फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन की शूटिंग नई जगह पर हो सकती है. इस शो की मेजबानी हर बार की तरह सुपरस्टार सलमान खान ही करेंगे. पिछले 11 सीजन लोनावला में शूट किए गए थे, जो यहां से लगभग 80 किलोमीटर दूर पश्चिमी घाट के एक पहाड़ी पर स्थित है. सिर्फ पांचवां सीजन गुजरात के करजात में शूट किया गया था. जैसा कि खबरें आ रही हैं, शो के निर्माता अगले सीजन की शूटिंग के लिए नई जगह जाने की योजना बना रहे हैं.

Advertisment

सिने स्पीक के साथ बात करते हुए निर्देशक ओमंग कुमार ने कहा कि लोकेशन को लोनावला से नई जगह पर स्थानांतरित कर रहे हैं. ओमंग और उनकी पत्नी वनीत ओमंग कुमार सात वर्षो से 'बिग बॉस' के लिए सेट डिजाइनर रहे हैं.

हर बार की तरह इस बार भी शो का थीम कुछ अलग होगा लेकिन अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है. बिग बॉस के पिछले सीजन में दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने विनर का ताज पहना था. वहीं पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत दूसरे नंबर पर थे.

बिग बॉस 12 की शुरुआत गोवा में एक खास इवेंट से की थी. शो की थीम बीच हाउस थी. ओमंग कुमार ने घर का डिजाइन तैयार किया था. फिलहाल उमंग अपनी अपकमिंग फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में बिजी हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)

Bigg Boss Show Salman Khan bigg boss 13 new location
      
Advertisment