मिलिए अनूप जलोटा की स्टनिंग गर्लफ्रेंड से, सिंगिंग के साथ इन चीज़ों में भी सबसे आगे

'बिग बॉस' सीजन 12 का धमाकेदार आगाज़ हो चुका है. जसलीन और अनूप का रिश्ता टॉक ऑफ़ द टाउन बन गया है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मिलिए अनूप जलोटा की स्टनिंग गर्लफ्रेंड से, सिंगिंग के साथ इन चीज़ों में भी सबसे आगे

जसलीन मथारू (फोटो- इंस्टाग्राम)

'बिग बॉस' सीजन 12 का धमाकेदार आगाज़ हो चुका है. जसलीन और अनूप का रिश्ता टॉक ऑफ़ द टाउन बन गया है. दोनों ने सीजन की शुरुआत के साथ एक धमाकेदार खुलासा किया. जसलीन और अनूप पिछले तीन सालों से रिलेशन में है और गुपचुप तरीके से मिला करते थे. ये सच सामने आने के बाद सलमान खान भी दंग रह गए थे. भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्ते की चर्चा इंटरनेट भी ज़ोरो से है. जसलीन एक मॉडल के साथ एक्टर और स्टेज परफ़ॉर्मर भी हैं. जसलीन स्टेज परफॉरमेंस में अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुकी हैं.

Advertisment
View this post on Instagram

A post shared by Jasleen Matharu🎤🎸🎵 (@jasleenmatharu) on

सिंगिंग के साथ जसलीन स्टनिंग लुक्स के लिए भी काफी फेमस है.पिछले कई सालों से जसलीन अनुप की शिष्य हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Jasleen Matharu🎤🎸🎵 (@jasleenmatharu) on

View this post on Instagram

A post shared by Jasleen Matharu🎤🎸🎵 (@jasleenmatharu) on

View this post on Instagram

A post shared by Jasleen Matharu🎤🎸🎵 (@jasleenmatharu) on

जसलीन जब 10-11 साल की उम्र से सिंगिंग का शौक रखती हैं. जसलीन क्लासिकल और वेस्टर्न दोनों में ट्रेनड है. जसलीन के पिता केसर माथरु भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हैं.. 'लव डे लव डे' म्यूजिक वीडियो में जसलीन ने सिंगिंग के साथ एक्टिंग भी है. जसलीन बॉलीवुड में कई नामी सिंगर्स को जानती हैं. मिका सिंह, गोविंदा, पेपोन, अभिजीत सावंत, अभिजीत भट्टाचार्य, राहुल वैद्य और भी कई सलेब्स के साथ जसलीन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर मौजूद है. जसलीन फिटनेस फ्रीक के साथ बॉक्सिंग में भी सबसे आगे है. जसलीन सिंगिंग के साथ किक बॉक्सिंग में भी माहिर है.

View this post on Instagram

A post shared by Jasleen Matharu🎤🎸🎵 (@jasleenmatharu) on

View this post on Instagram

A post shared by Jasleen Matharu🎤🎸🎵 (@jasleenmatharu) on

बहुत कम लोग ये जानते है कि जसलीन किक बॉक्सिंग में ब्राउन बेल्ट होल्डर है. 28 साल कि जसलीन कोलकाता कि रहने वाली है. इंस्टाग्रम पर एक्टिव जसलीन हॉट अवतार के लिए मशहूर है. इंटरनेट पर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती है. 

Anup Jalota Jasleen Matharu
      
Advertisment