विकास गुप्ता ने लगाए मनवीर गुर्जर के साथ सपना चौधरी के गाने पर ठुमके

विकास गुप्ता भले ही बिग बॉस 11 के विनर ना बन पाये हो पर घर से बाहर आते ही जम कर पार्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
विकास गुप्ता ने लगाए मनवीर गुर्जर के साथ सपना चौधरी के गाने पर ठुमके

विकास गुप्ता भले ही बिग बॉस 11 के विनर ना बन पाये हो पर घर से बाहर आते ही जम कर पार्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। बिस बॉस सीजन 11 के सेकेंड रनर अप रहे विकास को अपने दोस्त काम्या पंजाबी और मानवीर गुर्जर के साथ पार्टी करते देखा गया।

Advertisment

मनवीर गुर्जर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से विकास गुप्ता के साथ एक विडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह सपना चौधरी के एक मशहूर गाने 'पल पल याद सतावे रे' पर विकास गुप्ता के साथ फ्लोर पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो को शेयर करते हुए मानवीर ने लिखा, 'अगर आप खुद से जीत गए, तो आप जग से जीत गए, और तू जीता है मेरे भाई'

इसे भी पढ़ें: सोनू के टीटू की स्वीटी: 'छोटे छोटे पेग' से एक बार फिर धूम मचाने को तैयार यो यो हनी सिंह

मनवीर ने शुरू से ही बिग बॉस में विकास गुप्ता का सपॉर्ट किया था। वहीं दोनों की कॉमन फ्रेंड काम्या ने भी सोशल मीडिया पर विकास के साथ फोटो शेयर की।

 

My winner 😘 @lostboyjourney #lastnight

A post shared by Kamya Panjabi (@panjabikamya) on Jan 17, 2018 at 12:34am PST

 फिनाले में विकास गुप्ता का सामना हिना खान, शिल्पा शिंदे के साथ था। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के मैडम तुसाद में लगेगा सनी लियोन का मोम का पुतला

Source : News Nation Bureau

vikas gupta
      
Advertisment