विकास गुप्ता भले ही बिग बॉस 11 के विनर ना बन पाये हो पर घर से बाहर आते ही जम कर पार्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। बिस बॉस सीजन 11 के सेकेंड रनर अप रहे विकास को अपने दोस्त काम्या पंजाबी और मानवीर गुर्जर के साथ पार्टी करते देखा गया।
मनवीर गुर्जर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से विकास गुप्ता के साथ एक विडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह सपना चौधरी के एक मशहूर गाने 'पल पल याद सतावे रे' पर विकास गुप्ता के साथ फ्लोर पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए मानवीर ने लिखा, 'अगर आप खुद से जीत गए, तो आप जग से जीत गए, और तू जीता है मेरे भाई'
इसे भी पढ़ें: सोनू के टीटू की स्वीटी: 'छोटे छोटे पेग' से एक बार फिर धूम मचाने को तैयार यो यो हनी सिंह
मनवीर ने शुरू से ही बिग बॉस में विकास गुप्ता का सपॉर्ट किया था। वहीं दोनों की कॉमन फ्रेंड काम्या ने भी सोशल मीडिया पर विकास के साथ फोटो शेयर की।
फिनाले में विकास गुप्ता का सामना हिना खान, शिल्पा शिंदे के साथ था।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के मैडम तुसाद में लगेगा सनी लियोन का मोम का पुतला
Source : News Nation Bureau