'बिग बॉस' के घर में शनिवार को वीकेंड का वार में सलमान खान ने एक बार फिर से सभी सदस्यों की खबर ली। वहीं दूसरी तरफ एक खास मेहमान की भी एंट्री हुई।
जी हां, ये मेहमान कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी और अरबाज खान हैं। ये दोनों कलाकार सलमान के शो में अपनी आगामी फिल्म 'तेरा इंतजार' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान सनी घरवालों के लिए एक टास्क भी लेकर आईं। 'थोड़ा खाओ थोड़ा लगाओ' टास्क में 'जिस्म 2' की अभिनेत्री घर वालों के लिए बहुत सारी सॉस लेकर आती हैं। इसमें घर वाले को जो जिस सॉस के जैसा लगता है, वह उसे लगाना होता है।
टास्क में घर के सदस्यों के सामने मेल्ट चॉकलेट से लेकर साबुत अंडे रखे होते हैं। इस दौरान एक-एक करके घर के सदस्य को बुलाया जाता है और वैसा ही सॉस सामने वाले को लगाया जाता है।
और पढें: पद्मावती विवाद: वसुंधरा राजे ने स्मृति ईरानी को लिखा पत्र, कहा- जरूरी बदलाव के बाद ही रिलीज हो फिल्म
एक दिन पहले घर के सदस्य पूल में 'आज ब्लू है पानी पानी' करते हुए नजर आए। पिछले दिनों 'बिग बॉस' में टास्क के चलते घर का तापमान काफी गर्म था। वहीं शुक्रवार को 'बिग बॉस' ने माहौल को थोड़ा ठंडा करने के लिए पूल पार्टी की। इसके चलते घर के सारे सदस्य 'पानी वाला डांस' करते हुए नजर आए।
पूल पार्टी में बंदगी, बेनाफ्शा, हिना और अर्शी काफी मस्ती करती हुई दिखीं। बेनाफ्शा ने इस दौरान नीले रंग का टू-पीस, हिना ने स्विमिंग कॉस्ट्यूम में पहना हुआ था। इसके अलावा बंदगी ने बिकिनी और अर्शी मर्जेंटा कलर की साड़ी व ब्लैक ब्लाउज पहने हुए दिखाई दीं।
और पढें: हरियाणा की मानुषी छिल्लर बनी मिस वर्ल्ड, 17 साल बाद भारतीय लड़की ने जीता खिताब
Source : News Nation Bureau