Bigg Boss 11: आकाश, सपना, हिना खान के साथ ये हैं 14 कंटेस्टेंट
'बिग बॉस' के 11 वें सीजन का शानदार आगाज हो चुका है, सलमान खान ने घर के सभी सदस्यों को उनके फैंस से रूबरू करवाया। शो में हर बार की तरह कुछ जाने माने तो कुछ अनजाने चेहरों की एंट्री हुई है। इसमें पड़ोसी और घर वाले की थीम रखी गई है।
बिग बॉस के घर में एक लिविंग रूम, किचन, कन्फेशन रूम, सात बिस्तरों वाला शयन कक्ष और बगीचा है। वहीं, पड़ोसी वाले घर में एक छोटा सा बगीचा और वाशरूम है, लेकिन किचन के लिए कोई जगह नहीं है और घर के इंटीरियर में काले, सफेद और ग्रे जैसे उदासीन रंगों का इस्तेमाल हुआ है।
तो देर किस बात आइये आपको बताते हैं घर में आने वाले सदस्यों के बारें में। इस बार यह 'घर वाले' और 'पड़ोसी' थीम पर आधारित है और इसके साथ ही इसमें 'अखाड़ा' व 'कालकोठरी' जैसी चीजें भी इसमें शामिल होंगी।
और पढ़ें: BIGG BOSS 11: सपना चौधरी को 'सॉलिड बॉडी' गाने से मिली दमदार पहचान
Source : News Nation Bureau