Bigg Boss 11: आकाश ददलानी, सपना चौधरी, हिना खान के साथ ये हैं 14 कंटेस्टेंट

हितेन तेजवानी छोटे पर्दे के सबसे चर्चित कलाकारों में से एक हैं। लेकिन बड़े पर्दे पर भी वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। हितेन को क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कुटुंब, गंगा और बालिका वधू जैसे सीरियल में अभिनय किया है। हितेन की असली पहचान 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल से मिली, उन्होंने 2004 में गौरी प्रधान से शादी की थी।

हितेन तेजवानी छोटे पर्दे के सबसे चर्चित कलाकारों में से एक हैं। लेकिन बड़े पर्दे पर भी वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। हितेन को क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कुटुंब, गंगा और बालिका वधू जैसे सीरियल में अभिनय किया है। हितेन की असली पहचान 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल से मिली, उन्होंने 2004 में गौरी प्रधान से शादी की थी।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
Bigg Boss 11: आकाश ददलानी, सपना चौधरी, हिना खान के साथ ये हैं 14 कंटेस्टेंट

Bigg Boss 11: आकाश, सपना, हिना खान के साथ ये हैं 14 कंटेस्टेंट

'बिग बॉस' के 11 वें सीजन का शानदार आगाज हो चुका है, सलमान खान ने घर के सभी सदस्यों को उनके फैंस से रूबरू करवाया। शो में हर बार की तरह कुछ जाने माने तो कुछ अनजाने चेहरों की एंट्री हुई ​है। इसमें पड़ोसी और घर वाले की थीम रखी गई है।

Advertisment

बिग बॉस के घर में एक लिविंग रूम, किचन, कन्फेशन रूम, सात बिस्तरों वाला शयन कक्ष और बगीचा है। वहीं, पड़ोसी वाले घर में एक छोटा सा बगीचा और वाशरूम है, लेकिन किचन के लिए कोई जगह नहीं है और घर के इंटीरियर में काले, सफेद और ग्रे जैसे उदासीन रंगों का इस्तेमाल हुआ है।

तो देर किस बात आइये आपको बताते हैं घर में आने वाले सदस्यों के बारें में। इस बार यह 'घर वाले' और 'पड़ोसी' थीम पर आधारित है और इसके साथ ही इसमें 'अखाड़ा' व 'कालकोठरी' जैसी चीजें भी इसमें शामिल होंगी।

और पढ़ें: BIGG BOSS 11: सपना चौधरी को 'सॉलिड बॉडी' गाने से मिली दमदार पहचान

Source : News Nation Bureau

sapna choudhary Shilpa Shinde bigg boss 11 Hina Khan
Advertisment