/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/15/44-xcxc.jpg)
मनवीर गुर्जर (इंस्टाग्राम)
बिग बॉस सीजन 10 की ट्रॉफी अपने नाम करने वाले मनवीर गुर्जर घर में आये तो कॉमनर बनकर लेकिन बाहर निकले सेलिब्रिटी बनकर।
अपने मजाकिया अंदाज और दोस्ती की मिसाल पेश करने वाले मनवीर गुर्जर ने लाखों दिलों पर राज किया। 'खतरों के खिलाड़ी' में भी शानदार पारी से हर टास्क खेलने वाले मनवीर के सितारें बुलंदी पर है।
दरअसल बिग बॉस विजेता मनवीर गुर्जर जल्द बॉलीवुड में अपने सिनेमाई सफर की शुरुआत करेंगे। फ़िल्मी गलियारों से आई खबर के मुताबिक 'आज की अयोध्या' से मनवीर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे है।
इस फिल्म की शूटिंग की तस्वीर मनवीर ने ट्विटर पर साझा करते हुए कैप्शन लिखा, 'एक दिन में 15 घंटे शूट.. सुना है मेहनत हमेशा रंग लाती है।'
Shooting 15 hours in a day..Sunna hai hard work always pays off..Keep #loving & #Blessings#AajKiAyodhya#ShraddhaDas#AramcoMotionPictures#NareshDudani#ComingSoon#ShootMode#SupportTheChange#AKA@nareshdudanipic.twitter.com/lnSDHIEcge
— Manveer Gurjar (@imanveergurjar) January 14, 2018
इस फिल्म में मनवीर नवाजुद्दीन की हीरोइन अमृता के साथ इश्क फरमाते हुए नजर आएंगे। श्रद्धा 'बाबूमोशाय बन्दूकबाज़' में बोल्ड अंदाज नजर आई थी।
उन्होंने 'घूंघटा...' गाने से हॉटनेस का तड़का लगाते हुए तहलका मचाया था।
A post shared by मनवीर गुर्जर 🇮🇳 (@imanveergurjar) on Jul 28, 2017 at 11:36am PDT
उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले मनवीर गुर्जर की फिल्म 'आज की अयोध्या' को नरेश दुदानी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में मनवीर के साथ बेहतरीन एक्टर संजय मिश्रा भी नजर आएंगे।