करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल
'बिग बॉस' के एक्स कंटेस्टेंट करण मेहरा के घर जल्द नन्हें मेहमान की एंट्री होने वाली है। जी हां, करण मेहरा की पत्नी निशा रावल प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेबी बंप की फोटो शेयर की है।
आपको बता दें यह करण और निशा का पहला बच्चा है। निशा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हम एक नई जिंदगी को दुनिया में लाने वाले हैं। उम्मीद है कि आप हमारी प्राइवेसी को समझेंगे और बार-बार मुझे तस्वीरें पोस्ट करने को नहीं कहेंगे। मुझे समय देंगे कि मैं खुद कुछ पोस्ट कर सकूं।'
A photo posted by Nisha Rawal (@missnisharawal) on Jan 9, 2017 at 7:17am PST
वहीं करण मेहरा ने भी अपनी और निशा की एक तस्वीर शेयर करते हुए यह खुशखबरी अपने फैन्स और दोस्तों के साथ शेयर की।
A photo posted by Karan Mehra (@karanhunt) on Jan 9, 2017 at 7:59am PST
करण मेहरा को टीवी पर स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पहचान मिली। यह शो छोड़ने के बाद करण मेहरा बिग बॉस-10 में नजर आए थे।