बिग बॉस के घर में आई हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की किस्मत के सितारें बुलंदी पर है। घर में अक्सर चुपचाप रहने वालीं सिंगर-डांसर का अलग अंदाज इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।
Advertisment
सपना जल्द ही 'जर्नी ऑफ़ भांगओवर' में आइटम सॉन्ग में जलवे बिखेरते हुए नजर आएंगी। 'लव बाइट' नाम के इस आइटम नंबर का टीज़र रिलीज़ हुआ।
सपना इस आइटम सॉन्ग में काफी ग्लैमरस और खूबसूरत नजर आ रहीं है। 'मने दे गया छोरा लव बाइट...' नाम के इस आइटम सॉन्ग की शूटिंग बिग बॉस के घर में आने से पहली हुई है।
सपना चौधरी की नार्थ इंडिया में जबरदस्त फैन फॉलोविंग है।बिग बॉस के घर में आये कई कंटेस्टेंट्स के सितारे चमके है। सनी लियोनी से लेकर घर का हिस्सा बन चुके मनवीर गुर्जर, नीतिभा कौल और मनु पंजाबी के सितारे भी बुलंदी पर है।
शो के एपिसोड में सपना ने प्रियंक को अपनी दास्तां सुनते हुए बताया था कि 2008 में जब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी उसके एक साल बाद उन्होंने डांस शो करना शुरू कर दिए थे।