3 Idiots Sequel : फिल्म सीक्वल के मिले बड़े संकेत, क्या वापस आ रही है फिल्म ?

3 इडियट्स (3 Idiots) के दूसरे पार्ट का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से है. हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी किसी को नहीं पता है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
1244

3 Idiots( Photo Credit : Social Media)

आमिर खान (Aamir Khan) ,आर माधवन, शरमन जोशी (Sharman Joshi) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) स्टारर 3 इडियट्स 2009 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया था. राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बोमन ईरानी और ओमी वैद्य ने भी अहम भूमिका निभाई थी. वहीं हिरानी निर्देशित इस फिल्म ने एक महत्वपूर्ण संदेश मजाकिया अंदाज में दिया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी.

Advertisment

हाल ही में, आमिर एक अटपटे एड के लिए आर माधवन, शरमन और करीना के साथ फिर से जुड़े, जिसने सीक्वल के बारे में एक बड़ा संकेत दिया. यही वजह है कि लोग फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर एक्साइेड हो गए हैं. 

publive-image

अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में शरमन ने सीक्वल के बारे में  बात की है, जो फैंस के लिए जश्न मनाने का एक कारण बन सकता है. शरमन ने कहा 'कितना मजा आएगा अगर ये हुआ तो.' उन्होंने आगे कहा, राजकुमार हिरानी सर को प्यार के बारे में पता है.

और वो दर्शकों को निराश नहीं करना चाहते हैं. वे इस सीक्वल को बनाने के लिए इच्छुक हैं. जब भी ये होगा, हमें इस पर काम करने में मजा आएगा और दर्शकों को इसे देखने में मजा आएगा.'

साथ ही इस बीच, 3 इडियट्स (3 Idiots) की पूरी टीम ने एक एड का प्रमोशन करते हुए वीडियो साझा करने के बाद दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है. फिलहाल राजकुमार हिरानी शाहरुख खान के साथ फिल्म डंकी पर काम कर रहे हैं. ये दिसंबर 2023 में सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है. 

यह भी पढ़ें : Satyaprem Ki Katha box office day 1 collection : पहले दिन फिल्म ने की जबरदस्त कमाई, तोड़ सकती है बड़े रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें : Ranbir Kapoor-Alia Bhatt : दुबई वेकेशन से लौटे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, वायरल हुआ वीडियो

3 Idiots rajkumar hirani Aamir Khan kareena kapoor khan sharman joshi
      
Advertisment