logo-image

राधे मां के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगी साध्वी विभानंद, होगा प्रदर्शन

इस्लामिक बॉलीवुड का नया कांड. बिग बॉस में राधे मां को बुलाने पर विवाद.

Updated on: 05 Oct 2020, 11:22 AM

मुंबई :

इस्लामिक बॉलीवुड का नया कांड. बिग बॉस में राधे मां को बुलाने पर विवाद. नकली धर्म गुरु के नाम पर हिंदुओं के आस्था से खिलवाड़ कबतक होगा. बिग बॉस में हिंदुओं के धर्म गुरुओं का मजाक क्यों बनाया जाता है.

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

राधे मां का हिंदू धर्म से बहिष्कार करना चाहिए- मानवी तनेजा, एक्ट्रेस


calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

राधे मां का संत परंपरा से कोई लेना देना नहीं है. सतानतन धर्म को बदनाम करने की साजिश रचि जा रही है. बिग बॉस में जानबूझकर बुलाया ऐसे लोगों को बुलाया जाता है जिससे हमारे हिंदू धर्म पर आघात होता है- महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत


calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

सुखविंदर को राधे मां का नाम अपने आगे लगाने का कोई हक नहीं है. वह सुखविंदर बनकर कुछ भी करें. भारत आजाद देश है- राजकुमार शास्त्री, हिंदू धर्म गुरु


calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

क्रिएटिव फ्रीडम के नाम पर बहुत सारी चीजे बॉलीवुड में होती है. राधे मां को मां नहीं कहना चाहिए, पता नहीं लोग क्यों उसे मां का दर्जा क्यों देते हैं- मानवी तनेजा, एक्ट्रेस


calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

राधे मां का भक्त के गोदी में चढ़ना गलत नहीं है. साधु के मन में गलत विचार नहीं हो सकता है- राधे मां का समर्थक

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

किसी भी व्यक्ति को किसी देवता से तुलना नहीं करना चाहिए. देवता-देवता होता है और महापुरुष-महापुरुष होता है- राधे मां का समर्थक

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

राधे मां से मिलिए फिर पता चलेगा उनको क्या आता है क्या नहीं. हिंदू धर्म का सबसे ज्यादा प्रचार टीवी और बॉलीवुड फिल्मों ने किया है- राधे मां का समर्थक


calenderIcon 10:43 (IST)
shareIcon

राधे मां को बदनाम किया जाता है. उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया हैं. राधे मां उपर 5 केस लगे थे, लेकिन कोई भी सबित नहीं हुआ- राधे मां का समर्थक 


calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

एक शख्स के आधार पर किसी शो की आलोचना नहीं कर सकते. बिग बॉस का शो हर किसी के लिए किसी के लिए खुला है. वह मनोरंजन शो है-प्रियदर्शिनी


calenderIcon 10:37 (IST)
shareIcon

राधें मां के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए. धर्म जब धंधा बंद जाता है तो वह गलत है. वहीं, बॉलीवुड में इस्लामिक गैंग है.  इसलिए मौलनाओं, काजिओं पर फिल्म नहीं बनती- साध्वी विभानंद गिरि, हिंदू धर्म गुरु

calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

भगवा वस्त्र पहनने वाला हर व्यक्ति साधू नहीं होता!


calenderIcon 10:14 (IST)
shareIcon

राधे मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे- साध्वी विभानंद गिरि, हिंदू धर्म गुरु


calenderIcon 10:12 (IST)
shareIcon

'बिग बॉस के घर में साध्वी एंट्री कर रही हैं ये क्यों कहा?'