Bigg Boss 16 के कंटेस्टेंट की घर में हुई एंट्री, टीना दत्ता शो में ढूंढेगी Boyfriend

शो की ओपनिंग बड़ी धमाकेदार रही है. इस बार भी शो को सलमान खान (Salman khan) ही होस्ट कर रहे हैं

शो की ओपनिंग बड़ी धमाकेदार रही है. इस बार भी शो को सलमान खान (Salman khan) ही होस्ट कर रहे हैं

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
bigg boss  16

bigg boss 16( Photo Credit : social media)

 बिग बॉस 16 (Bigg Boss) का आगाज आज कलर्स टीवी पर हो चुका है. शो की ओपनिंग बड़ी धमाकेदार रही है. इस बार भी शो को सलमान खान (Salman khan) ही होस्ट कर रहे हैं तो जाहिर जी बात है शो की ओपनिंग भी धमाकेदार रही होगी. बेसब्री से हर साल दर्शक इसका इंतजार करते हैं. सलमान ने शो में अपनी धमाकेदार एंट्री से धमाल मचा दिया. इस दौरान सलमान खान ने  दर्शक को कंटेस्टेंट से रुबरु कराया. जिसमें सबसे पहली कंटेस्टेट  निमृत कौर अहलूवालिया रही. बिग बॉस ने आज ओपनिंग के दौरान ही निमृत अहलूवालिया को कैंप्टेंसी टास्क दे दिया. 

Advertisment

सलमान खान खुद उनकी आंखों की पट्टी खोलते हुए नजर आए. वहीं दूसरें नंबर पर कजाकिस्तान के सिंगर अब्दू रोजिक ने पापा कहते हैं बड़ा नाम करेंगे गाने से की शुरुआत. वहीं इसके बाद उड़ारियां सीरियल के किरदार अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी ने अपने डांस से एंट्री ली. दोनों की बिग बॉस के सेट पर भी जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. वहीं इसके बाद अब तक अचर्ना गौतम और MC स्टैन शो में एंट्री ले चुके हैं.साथ ही 7 वें नंबर पर शानिल भनौट ने एक्शन डांस से सेट पर एंट्री ली. 

इसके बाद सलमान खान को शालीन भनोट से बातचीत करते हुए देखा गया. शालीन भनोट ने रोडिज से अपने करियर की  शुरुआत की थी. वहीं इसके बाद 10 वें नंबर पर पेशे से डेंटिस्ट सौंदर्य शर्मा शो में सबके दांत खट्टे बनने पहुंची. शिव ठाकरे ने विनर के तौर पर खुद का परिचय कराया. जी हां उन्होंने कहा, मैं ही शो का विनर बनूंगा. 11 वें नंबर पर इमली फेम सुंबुल तौकीर खान ने अपनी एंट्री से सबको किया चकाचक. वहीं उन्होंने स्टेज पर सलमान के सामने अपने पापा की कविता भी सुनाई.  जिसे सुनकर वो बहुत खुश नजर आए. 12 वें नंबर पर पूर्व मिस इंडिया फेम माान्या सिंह ने ली एंट्री. इसके बाद उतरन फेम टीना दत्ता ने शो रेड सॉरी पहने स्टेज पर जलवे बिखेरे. साथ ही दर्शक को ये भी बताया वो घर में दुश्मन के साथ कैसा मिजाज रखेंगी.  साथ ही उन्होंने कहा वो लंबे समय से सिंगल हैं तो शो में boyfriend ढूंढेगी. 14 नंबर पर टीना के साथ  श्रीजिता डे भी स्टेज पर नजर आईं. शो के आखिरी कंटेस्टेंट साजिद खान रहें 

बिग बॉस के रुम में होगा बदलाव

वहीं इस बार बिग बॉस में चार रूम होंगे, फायर रूम', 'ब्लैक ऐंड व्हाइट रूम', 'कार्ड्स रूम' और 'विंटेज रूम'. खास बात ये कि कैप्टन के पास बहुत बड़ा रूम होगा जिस वजह से कंटेस्टेंट में कैप्टन के रूम में जाने को लेकर लड़ाई होगी. जब से शो की पॉपुलरीटी की अगर बात करें तो जबसे शो का पहला एपिसोड आया था, तब से ही ये टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बन गया था. 

Source : News Nation Bureau

Salman Khan bigg-boss-16 big boss latest update
      
Advertisment