बिग बॉस के घर की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट और आवाम की चहेती अर्शी खान की किस्मत का ताला खुल गया है। बिग बॉस के बाद 'एंटरटेनमेंट की रात में' परफॉरमेंस से छा जाने वाली अर्शी खान के हाथ बहुत बड़ा जैकपॉट लगा है।
मोरंजन गलियारों से आ रही खबरों के मुताबिक अर्शी खान बहुत जल्द 'बाहुबली' स्टार प्रभास के साथ काम करती हुई नजर आएंगी। अर्शी के मैनेजर ने इस बात की जानकारी ट्विटर हैंडल पर दी।
उन्होंने ट्वीट किया अर्शी खान ने मेगास्टार प्रभास के साथ फिल्म साइन की है। सलमान खान, बिग बॉस और कलर्स को शुक्रिया..
खबरें ये भी है कि अर्शी बहुत जल्द अपने अंदाज में एंटरटेन करने एक रियलिटी शो करने जा रही । इतना ही नहीं बल्कि वे खतरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा बन सकती है।
अर्शी इन दिनों अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान दे रही है। अर्शी जिम में जमकर पसीना बहा रही है और स्विमिंग क्लासेज भी ले रही है।