बिग बॉस के घर में शनिवार को मस्ती और एक्शन दोनो देखने को मिला। वीकेंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान घरवालों से जमकर मस्ती मजाक करते नज़र आए। शो की शुरुआत में सलमान ने शानदार प्रदर्शन किया। फिर स्वामी ओम जी का वीडियो फुटेज चलाया गया जिसे देखकर सलमान हंसते-हसते लोट-पोट हो गए। उन्होंने स्वामी जी को राइजिंग स्टार बताया।
सलमान शो के दौरान मनु पंजाबी और मोनालिसा के लव स्टोरी की भी बात करते नज़र आए। घरवालों ने मिलकर नवीन प्रकाश को घर का खलनायक चुना। घरवाले नवीन प्रकाश पर भड़कते हुए दिखे। मनवीर गुज्जर ने कहा कि 'नवीन सहानुभूति पाने की कोशिश में लगे है।' लोकेश शर्मा ने कहा कि 'नवीन अपने दिमाग के घोड़े दौरा रहें हैं, वो उतना मासूम नहीं है जितना ख़ुद को दिखा रहा है।'
घर से इस हफ्ते निकलने वालों की सूची में रोहन और मोनालिसा को सुरक्षित घोषित किया गया है। शो के अंत में सलमान खान ने कहा ये घर सबको एक लेवल पर ला देती है।