बिग बॉस 10: अनुपम खेर से लेकर गौहर खान तक, ट्वीटर पर ऐसा रहा सेलिब्रिटीज़ का रिएक्शन

शो के टेलिकास्ट होतो ही ट्वीटर पर शो को लेकर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है। शो को लेकर वॉलिबुड से लेकर शो के पुराने प्रतिभागी तक सबने ट्वीट किया है। आइए जानते है किसने क्या कहा..

शो के टेलिकास्ट होतो ही ट्वीटर पर शो को लेकर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है। शो को लेकर वॉलिबुड से लेकर शो के पुराने प्रतिभागी तक सबने ट्वीट किया है। आइए जानते है किसने क्या कहा..

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
बिग बॉस 10: अनुपम खेर से लेकर गौहर खान तक, ट्वीटर पर ऐसा रहा सेलिब्रिटीज़ का रिएक्शन

बिग बॉस 10 की शुरुआत हो चुकी है। शो में इस बार सेलिब्रिटी प्रतिभागियों के साथ आम आदमी भी नज़र आएंगे। शो के टेलिकास्ट होते ही ट्वीटर पर शो को लेकर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है। शो को लेकर बॉलीवुड से लेकर शो के पुराने प्रतिभागी तक सभी ने ट्वीट किया है। आइए जानते है किसने क्या कहा..

Advertisment

अभिनेता अनुपम खेर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए मुबारकबाद दी।

वीजे एंडी ने कहा कि उन्हें बिग बॉस 10 का प्रीमियर बेहद पसंद रहा है। सलमान खान की भी एंडी ने तारीफ की।

बिंदू दारा सिंह ने कहा कि उन्हें खुशी है कि इस बार शो में आम आदमी को मौका दिया जा रहा है। बिंदू ने कहा वो चाहते है कि इस बार आम आदमी जीते ।

गौहर खान ने कहा कि उनका सबसे पसंदीदा शो शुरू हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो वीजे बानी को घर के अंदर देख कर भी बहुत खुश हैं। 

Salman Khan bigg-boss bigg boss 10
      
Advertisment