बिग बॉस 10 की शुरुआत हो चुकी है। शो में इस बार सेलिब्रिटी प्रतिभागियों के साथ आम आदमी भी नज़र आएंगे। शो के टेलिकास्ट होते ही ट्वीटर पर शो को लेकर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है। शो को लेकर बॉलीवुड से लेकर शो के पुराने प्रतिभागी तक सभी ने ट्वीट किया है। आइए जानते है किसने क्या कहा..
अभिनेता अनुपम खेर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए मुबारकबाद दी।
वीजे एंडी ने कहा कि उन्हें बिग बॉस 10 का प्रीमियर बेहद पसंद रहा है। सलमान खान की भी एंडी ने तारीफ की।
बिंदू दारा सिंह ने कहा कि उन्हें खुशी है कि इस बार शो में आम आदमी को मौका दिया जा रहा है। बिंदू ने कहा वो चाहते है कि इस बार आम आदमी जीते ।
गौहर खान ने कहा कि उनका सबसे पसंदीदा शो शुरू हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो वीजे बानी को घर के अंदर देख कर भी बहुत खुश हैं।