/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/16/99-salman-khan-announces-bigg-boss-480x293.jpg)
बिग बॉस 10 की शुरुआत हो चुकी है। शो में इस बार सेलिब्रिटी प्रतिभागियों के साथ आम आदमी भी नज़र आएंगे। शो के टेलिकास्ट होते ही ट्वीटर पर शो को लेकर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है। शो को लेकर बॉलीवुड से लेकर शो के पुराने प्रतिभागी तक सभी ने ट्वीट किया है। आइए जानते है किसने क्या कहा..
अभिनेता अनुपम खेर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए मुबारकबाद दी।
Congratulations and good luck to @ColorsTV and @rajcheerfull for #BiggBoss10. May it rock as always. :)
— Anupam Kher (@AnupamPkher) October 16, 2016
वीजे एंडी ने कहा कि उन्हें बिग बॉस 10 का प्रीमियर बेहद पसंद रहा है। सलमान खान की भी एंडी ने तारीफ की।
I'm lovin' @biggboss premiere on @colorstv ! @beingsalmankhan is just awesome!!!
— Andy (@iAmVJAndy) October 16, 2016
बिंदू दारा सिंह ने कहा कि उन्हें खुशी है कि इस बार शो में आम आदमी को मौका दिया जा रहा है। बिंदू ने कहा वो चाहते है कि इस बार आम आदमी जीते ।
And BB starts with a BANG!!! Finally common people inside! Aaam Janta hai boss, hope this season someone unknown wins! #BB10
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) October 16, 2016
गौहर खान ने कहा कि उनका सबसे पसंदीदा शो शुरू हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो वीजे बानी को घर के अंदर देख कर भी बहुत खुश हैं।
My favouritest show starting tonight... @BiggBoss ... #excitingdays Goodluck @ColorsTV@rajcheerfull ..
— GAUAHAR KHAN (@GAUAHAR_KHAN) October 16, 2016
So finally @bani_j is on @BiggBoss guys... uffff answered... lol
— GAUAHAR KHAN (@GAUAHAR_KHAN) October 16, 201
गणेश हेगड़े ट्वीट कर कहा कि उन्हें शो देख कर बहुत मजा आ रहा है और लोगों को भी इस शो को देखने के लिए कहा।
Watching big boss 10 now...join the fun and extravaganza with the one and only @BeingSalmanKhan@ColorsTV@BiggBoss#BB10
— GANESH HEGDE (@GANESHHEGDE) October 16, 2016