फिल्म 'पैडमैन' में अमिताभ बच्चन भी आएंगे नजर, ट्विटर पर किया ये 'खास' खुलासा

अमिताभ और बाल्की 'चीनी कम', 'पा', 'शमिताभ' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने उनके साथ 'इंग्लिश विंग्लिश' और 'की एंड का' जैसी फिल्मों में अतिथि भूमिका भी निभाई है।

अमिताभ और बाल्की 'चीनी कम', 'पा', 'शमिताभ' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने उनके साथ 'इंग्लिश विंग्लिश' और 'की एंड का' जैसी फिल्मों में अतिथि भूमिका भी निभाई है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
फिल्म 'पैडमैन' में अमिताभ बच्चन भी आएंगे नजर, ट्विटर पर किया ये 'खास' खुलासा

Amitabh Bacchan image

अक्षय कुमार और सोनम कपूर अभिनीत आगामी फिल्म 'पैडमैन' में अतिथि भूमिका निभा रहे महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि फिल्म में वह अपने ही अंदाज में दिखाई देंगे। अमिताभ ने शनिवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में निर्देशक आर. बाल्की के निर्देशन वाली इस की फिल्म की शूटिंग की।

Advertisment

अमिताभ ने शनिवार रात अपने ब्लॉग पर लिखा, 'आर. बाल्की ने आईआईटी दिल्ली में अक्षय कुमार और सोनम के साथ एक फिल्म बनाई है। यह दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है और चाहता हूं कि मैं कुछ शॉट्स में अपने अंदाज में ही दिखूं।'

और पढ़ें: असम में गायक जुबीन गर्ग को हिंदी गीत गाने से रोका, नाराज सिंगर ने छोड़ा स्‍टेज

74 वर्षीय अभिनेता ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी साझा की, जिसमें वह अक्षय, सोनम और बाल्की के साथ नजर आ रहे हैं।

अमिताभ और बाल्की 'चीनी कम', 'पा', 'शमिताभ' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने उनके साथ 'इंग्लिश विंग्लिश' और 'की एंड का' जैसी फिल्मों में अतिथि भूमिका भी निभाई है।

और पढ़ें: सलमान खान ने शेयर किया 'दंबग टूर' के रिहर्सल का वीडियो, नजर आ रहे है सुल्तान के गाने पर थिरकते हुए

Source : IANS

amitabh bacchan Film Paddman
      
Advertisment