अमिताभ बच्चन के नाम पर है वॉटर फॉल, जानकर बिग बी हो गए Shocked

बिग बी ने रीट्वीट करते हुए इसके जवाब में लिखा- यह सच नहीं हो सकता..झरने का नाम

बिग बी ने रीट्वीट करते हुए इसके जवाब में लिखा- यह सच नहीं हो सकता..झरने का नाम

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अमिताभ बच्चन के नाम पर है वॉटर फॉल, जानकर बिग बी हो गए Shocked

मेगास्टार अमिताभ बच्चन को जब यह पता चला कि सिक्किम में उनके नाम पर एक झरने का नाम रखा गया है तो वह दंग रह गए. इस हफ्ते की शुरुआत में एक प्रशंसक ने एक वॉटरफॉल के सामने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए लिखा, "सिक्किम आऊं और इस जगह न आऊं जिसका नाम 'उस आदमी' के नाम पर रखा गया है."

Advertisment

बिग बी ने रीट्वीट करते हुए इसके जवाब में लिखा, "यह सच नहीं हो सकता..झरने का नाम."

ऐसे में बिग बी के कई सारे प्रशंसक आगे आए और इस जगह के बारे में अपनी जानकारी व अपने अनुभव को साझा किया.

अमिताभ बच्चन फॉल को भीम नाला फॉल या भीमा फॉल के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि अमिताभ बच्चन के नाम पर इस वॉटरफॉल का नाम इसलिए रखा गया क्योंकि यह बहुत लंबा है.

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करे तो बिग बी जल्द झुंड, गुलाबो सिताबो और ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. पहली बार मेगास्टार अमिताभ बच्चन और 'सैराट' के निर्देशक नागराज मंजुले 'झुंड' में साथ काम कर रहे हैं. 'झुंड' नागराज मंजुले की पहली हिंदी फिल्म होगी. इसके अलावा वह गुलाबो सिताबो में आयुष्मान खुराना के साथ काम कर रहे हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Amitabh Bachchan big b Water Fall
      
Advertisment