अमिताभ बच्चन, स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लेते हुए (फोटो: ट्विटर)
महनायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान और ब्राजील में भारतीय कांसुलेट जनरल के लिए एक वीडियो पर काम कर रहे हैं।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'भारत में इस समय चल रहे एक समारोह को लेकर स्वच्छ भारत अभियान और ब्राजील में भारत के कांसुलेट जनरल के लिए वीडियो बाइट्स तैयार कर रहा हूं।'
अमिताभ ने लिखा, 'स्वच्छ भारत अभियान पर लेख या देश में स्वच्छता के मुद्दों पर दो-तीन मिनट की शॉर्ट फिल्में आमंत्रित हैं। इनाम और उपहार दिए जाएंगे।'
अमिताभ का मानना है कि टेक्नोलॉजी के आपकी क्रिएटिविटी उभर कर बहार आती है। बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दिवंगत अभिनेता ओमपुरी और गुरिंदर चड्ढा निर्देशित फिल्म 'पार्टिशन : 1947' के बारे में भी लिखा।
T 2518 - An Om Puri Foundation film .. being promoted by his son Ishaan .. a 'buddy' from long years .. !! pic.twitter.com/u6FFrK86ow
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 16, 2017
फिल्म शुक्रवार को भारत में रिलीज की जाएगी।
'पार्टिशन : 1947' इस साल की शुरुआत में भारत से बाहर 'वायसरॉइज हाउस' के नाम से रिलीज हुई, जो भारत और पाकिस्तान के विभाजन की कहानी है। इसमें हुमा कुरैशी, मनीष दयाल, डेन्जिल स्मिथ मुख्या भूमिकाओं में है।
और पढ़ें: रजनीकांत की पत्नी लता के स्कूल में लटका ताला, किराया नहीं देने का आरोप
Source : IANS