अब बिग बी ने गाया दिव्यांग बच्चों के संग राष्ट्रगान, शेयर किया वीडियो

अभिनय की बात करें तो 76 वर्षीय अभिनेता आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अब बिग बी ने गाया दिव्यांग बच्चों के संग राष्ट्रगान, शेयर किया वीडियो

Amitabh Bachchan Photo Source IANS

महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि दिव्यांग बच्चों के साथ सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगीत गाना उनके लिए सम्मान की बात है. अमिताभ ने बुधवार को एक प्रशंसक का वीडियो साझा किया, जिसमें वह राष्ट्रगान गाते हुए नजर आए. उन्होंने लिखा, "द नेशनल एंथम.. हमारा गौरव, हमारी पहचान, हमारी स्वतंत्रता , हमारा विश्वास, हमारा आत्मसम्मान है. लेकिन यह उन लोगों की आंखों में और भी बहुत कुछ है जो सुन या बोल नहीं सकते! मेरा सौभाग्य, मेरा सम्मान, मेरा भारत. "

Advertisment

अभिनय की बात करें तो 76 वर्षीय अभिनेता आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनके साथ अभिनेता आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी इस फिल्म में काम कर रहे हैं. वह फिल्म निर्माता सुजॉय घोष की फिल्म 'बदला' में 'पिंक' फिल्म की सह-कलाकार तापसी पन्नू के साथ दिखेंगे.

8 मार्च को उनकी फिल्म बदला भी रिलीज होगी. इसे डायरेक्ट सुजॉय घोष कर रहे हैं. इस फिल्म में वह 'पिंक' फिल्म की सह-कलाकार तापसी पन्नू के साथ दिखेंगे. वहीं इसके अलावा वह इनदिनों झुंड की शूटिंग कर रहे हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)

National Anthem Amitabh Bachchan big b honoured special children
      
Advertisment