प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 66 वें जन्मदिन पर महानायक अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर एक चिट्ठी लिखकर बधाई दी। इस पोस्ट में सीनियर बच्चन ने पीएम मोदी से उनकी मुलाक़ातों और उनके साथ बिताए पलों का ज़िक्र किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में एक जगह लिखा है कि "किसी भी शादी ब्याह या आम कार्यक्रम में मुझे दूर से पहचान लेना, और मिलके कोई ऐसी व्यक्तिगत बात करना : " Uttarayan के समय छत पे पतंग उड़ाते, आपकी उंगली कट गयी थी, अब कैसी है, ठीक है ?" कोई आश्चर्य नहीं .... !!!" अपने इस 'आश्चर्य' पत्र में बिग बी ने अपनी फिल्म 'पा' को पीएम मोदी द्वारा गुजरात में टैक्स फ्री करने की भी बात लिखी है। इस चिट्ठी में अमिताभ बच्चन ने पीएम मोदी के हर राजनीतिक और व्यक्तिगत पहलुओं को बख़ूबी बताने की कोशिश की है।
अमिताभ बच्चन द्वारा पीएम मोदी को लिखा गया पोस्ट-
Source : News Nation Bureau