/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/28/pic-29.jpg)
अमिताभ बच्चन( Photo Credit : @SrBachchan)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोशल मीडिया पर दिवाली (Diwali) की दो पुरानी तस्वीरें साझा की, जो उनके प्रशंसकों को बेहद पसंद आईं. पहली तस्वीर में अमिताभ अपनी बेटी श्वेता के साथ आतिशबाजी करते दिख रहे हैं. यह श्वेता के बचपन की तस्वीर है,
वहीं दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है, जिसमें अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन संग पटाखें जलाते नजर आ रहे हैं.
T 3530 - Diwali greetings to all .. peace prosperity and fulfilment ..🙏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 26, 2019
दीपावली की अनेक अनेक शुभकामनाएँ ; सुख शांति समृद्धि , सदा 🌹
( please accept this as a response to all the greetings received ; it will be impossible to reply to each individually ) pic.twitter.com/JZmOkyoOY8
बिग बी ने ट्विटर पर ये तस्वीरें साझा की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सभी को दिवाली की शुभकामनाएं..शांति, समृद्धि और पूर्णता। (जितनी भी शुभकामनाएं मिली हैं उसके प्रत्युत्तर के रूप में इसे स्वीकारें, हर एक को व्यक्तिगत तौर पर जवाब देना मुमकिन नहीं है.)'
T 3531 - On this auspicious day and week of Deepawali .. love and affection from our abode JALSA .. and prayers for fulfilment , peace and prosperity ..🙏🍀
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 28, 2019
सुख शांति समृद्धि , सदा 💕 pic.twitter.com/YdWaLdWM8h
बि बी की झोली में फिलहाल चार फिल्में हैं, 'ब्रह्मास्त्र', 'चेहरे', 'गुलाबो सिताबो' और 'झुंड.'