बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोशल मीडिया पर दिवाली (Diwali) की दो पुरानी तस्वीरें साझा की, जो उनके प्रशंसकों को बेहद पसंद आईं. पहली तस्वीर में अमिताभ अपनी बेटी श्वेता के साथ आतिशबाजी करते दिख रहे हैं. यह श्वेता के बचपन की तस्वीर है,
वहीं दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है, जिसमें अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन संग पटाखें जलाते नजर आ रहे हैं.
बिग बी ने ट्विटर पर ये तस्वीरें साझा की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सभी को दिवाली की शुभकामनाएं..शांति, समृद्धि और पूर्णता। (जितनी भी शुभकामनाएं मिली हैं उसके प्रत्युत्तर के रूप में इसे स्वीकारें, हर एक को व्यक्तिगत तौर पर जवाब देना मुमकिन नहीं है.)'
बि बी की झोली में फिलहाल चार फिल्में हैं, 'ब्रह्मास्त्र', 'चेहरे', 'गुलाबो सिताबो' और 'झुंड.'