किम कार्दशियन की कॉपी करती दिखीं Bhumi Pednekar, नेटिज़न्स ने कहा "कब तक सांस रोकोगी?"

भूमि पेडनेकर हाल ही में अपने नए ग्लैमरस अवतार और बदले हुए लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस को उनके हालिया नए अवतार के लिए लगातार ट्रोल किया जा रहा है. ऐसा तब हुआ जब उन्होंने एक फैशन इवेंट के लिए रैंप वॉक किया.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
bhumi pednekar

Bhumi Pednekar( Photo Credit : FILE PHOTO)

भूमि पेडनेकर हाल ही में अपने नए ग्लैमरस अवतार और बदले हुए लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस को उनके हालिया नए अवतार के लिए लगातार ट्रोल किया जा रहा है. ऐसा तब हुआ जब उन्होंने एक फैशन इवेंट के लिए रैंप वॉक किया. इस दौरान भूमि ने गोल्डेन चमककर कपड़े पहन कर रैंप पर चलीं, लेकिन एक्ट्रेस अपने मोटे होठों और टाइट ड्रेस को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस की टाइट ड्रेस पर कमेंट करते हुए उन पर निशाना साधा. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar)

टाइट ड्रेस की वजह से एक्ट्रेस हुई ट्रोल 

ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस की टाइट ड्रेस पर कमेंट करते हुए उन पर निशाना साधा. अपनी पहली फिल्म दम लगा के हईशा से फेमस होने वाली भूमि ने फिल्म में एक मोटी लड़की का किरदार निभाया था. बाद में उन्होंने खुद पर काम किया और फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही अपना 20 किलो वजन कम करके किक एस फिगर हासिल कर लिया. हालांकि, उनके फिट बॉडी और हॉट दिखने की कोशिश के लिए अभी भी उनकी क्रिटिसिज्म की जाती है, जिसे वह फिर भी हासिल कर लेती है. 

इंडिया कॉचर वीक में रैंप वॉक किया

भूमि ने हाल ही में इंडिया कॉचर वीक में रैंप वॉक किया, जहां उन्होंने वरुण बहल के साथ गोल्डन ब्रालेट और सीक्वेंस वर्क वाली बॉडीकॉन फिट हाई स्लिट स्कर्ट पहनी थी. नेटिज़न्स ने उनके हाल ही में बदले हुए रूप के लिए उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, ये अपनी सास रोक-रोक के ऐसी ही टेढ़ी हो गई है. एक अन्य लिखा- वह हर समय एक टाइप के ड्रेस में घुटी हुई क्यों दिखती है. 

यह भी पढ़ें- 'कावला' सॉन्ग का हिन्दी वर्जन हुआ लॉन्च, इवेंट में पहुंची Tamannaah Bhatia

लोगों ने एक्ट्रेस के लुक पर कमेंट किया

लोगों ने उनके बदले हुए लुक पर कमेंट भी किए. एक ने कहा, "कितना देर सांस रोकोगी!" एक अन्य ट्रोल ने कहा, “लिप्स को क्या होगा भूमिजी?” एक यूजर ने कहा किम कार्दशियन लग रही.  रिपोर्ट के मुताबिक, YRF की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने एक्ट्रेस के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की है. 

Source : News Nation Bureau

bhumi pednekar bhumi pednekar video Bhumi Pednekar Photo bhumi pednekar new movie
      
Advertisment