/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/28/64-Untitled.jpg)
फाइल फोटो
फिल्म 'दम लगा के हईशा' में अधिक वजन की लड़की संध्या का किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इस फिल्म ने उनकी जिंदगी बदल दी। 27 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि 'दम लगा के हईशा' के दो साल पूरे हो गए। यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है।
भूमि ने ट्वीट किया, 'दम लगा के हईशा के बाद मेरी जिंदगी बदल गई। शरत कटारिया, आयुष्मान खुराना.. फिल्म के दो साल पूरे।'
2 years to the day my life changed #dumlagakehaisha nothing can be as special as you ❤ @Sharatkatariya@ayushmannk@yrf#2yrsofdlkhpic.twitter.com/EUE5kDH1eA
— bhumi pednekar (@psbhumi) February 27, 2017
ये भी पढ़ें: भूमि पेडनेकर ने अक्षय कुमार को बताया 'कम्पलीट एंटरटेनर'
भूमि और आयुष्मान फिर से एक साथ फिल्म 'शुभमंगल सावधान' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के सह-निर्माता इरोस इंटरनेशनल और कलर येलो हैं। फिल्म के निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।
भूमि अभिनेता अक्षय कुमार के साथ आगामी फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म दो जून को रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक श्री नारायण सिंह हैं।
ये भी पढ़ें: 'टॉयलट: एक प्रेम कथा' में देखिये अक्षय और भूमि का नया अवतार
Source : IANS