'सोनचिरैया' के बाद अब ‘डॉली, किट्टी और वो चमकते सितारे’ में भी नजर आएंगी भूमि पेडनेकर, जानिए कैसी है कहानी!

अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा भी हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
भूमि पेडनेकर ने फिल्म 'पति पत्नी और वो' की स्क्रिप्ट का किया खुलासा

अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड में पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म में किट्टी की भूमिका निभा रहीं भूमि ने ट्वीट किया कि वह इस ऑनस्क्रीन किरदार को बहुत याद करेंगी.

Advertisment

भूमि ने लिखा, "वह प्यार और आशा से भरे पागलपन के सपने देखने वालों में से है. वह अजीब है.. बहुत अजीब है, प्यार में उसका विश्वास और बेहतर करने की उसकी महत्वाकांक्षा गजब है. यह एक ऐसा किरदार है, जिसे निभाने में मुझे बहुत मजा आया. कोई संकोच और भय नहीं हुआ. किट्टी में तुम्हें याद करूंगी."

अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा भी हैं. इसमें वह डॉली की भूमिका में हैं.भूमि ने इस यात्रा को 'अविस्मरणीय' बनाने के लिए फिल्म के कलाकारों और पूरी टीम का धन्यवाद भी दिया.

बता दें कि अलंकृता की इस नई फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ कोंकणा सेन शर्मा मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. वैसे कोंकणा से पहले अलंकृता ने अपनी फिल्म के लिए विद्या बालन को अप्रोच किया था लेकिन कुछ वजहों के चलते वो इस फिल्म को साइन नहीं कर पाईं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि ये फिल्म दो हम उम्र महिलाओं की कहानी होगी, जो ग्रेटर नोएडा में रहती हैं.

वह इसके अलावा अभिषेक चौबे की 'सोनचिरैया' में भी नजर आएंगी, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और मनोज बाजपेयी हैं. 8 फरवरी 2019 को रिलीज हो रही सोनचिड़िया में पुलिस ऑफिसर के रोल में आशुतोष राणा भी हैं. 

Alankrita Shrivastava bhumi pednekar Lipstick Under my burkha Konkona Sensharma Dolly kitty woh chamakte sitare
      
Advertisment