/newsnation/media/media_files/2024/11/06/vH6tfutwArjxrprk7dhF.png)
bhool bhulaiyaa
Akshay Kumar Upcomming Films : 01 नवंबर को रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' का तीसरा भाग जिसमें कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं, लेकिन 'भूल भुलैया'के तीसरे पार्ट की रिलीज के बाद दर्शक भूल भुलैया का पहला पार्ट दोबारा देखना शुरु कर दिये हैं. बता दें, भूल भुलैया का पहला पार्ट 2007 में रिलीज हुआ था. जिसमें एक्टर अक्षय कुमार ने शानदार परफॉर्मेंस दिया था. साल 2007 की रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया का पहला भाग आज भी दर्शकों के बीच बना हुआ है.
इस दौरान ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भूल भुलैया का पहला भाग टॉप-10 में भी ट्रेंड कर रहा है. इसमें अभिनेता अक्षय कुमार के रोल को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. इससे ये पता चलता है कि दर्शकों को अक्षय का कॉमिक रोल काफी पसंद आता है. साल 2025 में वह अपनी कई मशहूर कॉमेडी फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. आइए जानते हैं अक्षय कुमार किन-किन फिल्मों में फिर नजर आएंगे.
अक्षय कुमार इन फिल्मों में फिर नजर आएंगे-
'एलएलबी-3' और 'हाउसफुल-5'
सूभाष कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म जॉली एलएलबी-3 में अक्षय कुमार एक बार फिर नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अक्षय की जॉली का मुकाबला अरशद वारसी की जॉली से होगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जॉली एलएलबी-3 मूवीज 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. इसके अलावा अक्षय कुमार हाउसफुल-5 में भी नजर आएंगे. यह फिल्म एक क्रूज टूर पर आधारित है, यह फिल्म 06 जून 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होगी.
'भूत बंगला' और 'वेलकम टू द जंगल '
एक्टर अक्षय वेलकम टू द जंगल के साथ-साथ वेलकम फिल्म की अगली सीरीज से भी जुड़ने जा रहे हैं. यह फिल्म एक एडवेंचर कॉमेडी है इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है. इस फिल्म निर्देशन प्रियदर्शन करेंगे. अक्षय की सूची में फिल्म 'भूत बंगला' हॉरर कॉमेडी भी शामिल है. फिल्म 'भूत बंगला' का निर्देशन प्रियदर्शन करेंगे. इस फिल्म के जरिए अक्षय कुमार और निर्देशक प्रियदर्शन 14 साल बाद एक साथ काम करेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में पारस रावल, राजपाल यादव, असरानी और वामिका गब्बी भी नजर आएंगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us