कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुके हैं. उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. एक्टर अक्सर अपनी फिल्मों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल उनके चर्चा में आने का कारण उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) है. जिसके लिए उन्हें लोगों की तरफ से खूब सराहना मिल रही है. इस बीच हाल ही में उनका एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें उन्होंने शादी पर अपनी राय रखी है. जिसे सुनकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
एक्टर (Kartik Aaryan on marriage) ने अपने बयान में कहा, “मैं शादी में विश्वास करता हूं. लेकिन फिलहाल मैंने अपनी नौकरी से शादी कर ली है और मैं उसी पर ध्यान केंद्रित रखना चाहूंगा. मेरे हिसाब से शादी में प्यार, विश्वास और प्रतिबद्धता होना जरूरी है, जिसे मैं अभी अपने काम में लगा रहा हूं. और मुझे खुशी है कि यह मुझे वही वापस दे रहा है.” वहीं, एक्टर (Kartik Aaryan on love) ने आगे प्यार पर बात करते हुए कहा, "प्यार एक सुंदर, शुद्ध और व्यक्तिगत भावना है. मैं दिल से रोमांटिक हूं. मैं अपने परिवार और चाहनेवालों से इतना प्यार पाकर खुश हूं, लेकिन जहां तक रोमांटिक होने का सवाल है. मुझे लगता है कि यह अपने आप होता है और यह हमेशा एक नया रूप लेता है.”
इसके अलावा उनसे ये भी पूछा गया कि क्या वो कुंवारे होने का दबाव महसूस करते हैं. जिस पर कार्तिक ने (Kartik Aaryan latest statement) कहा, “उस पर क्या दबाव है? असल बात यह है कि मैं कुंवारा हूं, इसका मतलब है कि मैं वह हूं जिस पर कोई दबाव नहीं है. अभी मेरा फोकस सिर्फ अपने काम पर है. जब तक मैं किसी और चीज पर ध्यान देने के लिए पर्याप्त तौर पर तैयार महसूस नहीं करता, तब तक मेरे इसी तरह रहने की प्लानिंग है.”
खैर, बात करें कार्तिक के वर्कफ्रंट (Kartik Aaryan upcoming movies) की तो वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखने वाले हैं. जिनमें 'कैप्टन इंडिया', 'शहजादा', 'सत्यनारायण की कथा', 'दोस्ताना 2', 'फ्रेडी' का नाम शामिल है. दर्शकों को कार्तिक की इन सभी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. वे आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते नज़र आते हैं.