Kartik Aaryan ने किया इतना काम, लेकिन इस इमेज से नहीं छुड़ा पाए पीछा

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपनी फिल्मों के जरिए इंडस्ट्री में जो नाम हासिल किया है, ये तो उनकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही बयां करते हैं. लेकिन फिलहाल वो अपने एक बयान के चलते चर्चा में हैं. जिसमें उन्होंने अपनी इमेज पर बात की है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
kartik aaryan

कार्तिक आर्यन ने दिया ऐसा बयान( Photo Credit : Social Media)

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपनी फिल्मों के जरिए इंडस्ट्री में जो नाम हासिल किया है, ये तो उनकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही बयां करते हैं. वहीं, उनकी लगातार बढ़ती फैन फॉलोइंग (Kartik Aaryan fan following) से तो अंदाजा लगाया ही जा सकता है. एक्टर की फिल्मों ने कई कलाकारों के प्रोजेक्ट्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया. लेकिन हाल ही में उनका जो बयान (Kartik Aaryan latest statement) आया है, उसे सुनकर लग रहा है कि उनकी इतनी मेहनत और सफलता के बाद भी एक्टर एक इमेज (Kartik Aaryan monologue boy image) से पीछा नहीं छुड़ा पाए. जिस बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

कार्तिक (Kartik Aaryan interview) ने कहा, "ऐसे समय थे जब मुझे इसके लिए पहले उचित रिजल्ट नहीं मिले. जब मेरी फिल्म हिट हुई, तब भी लोग मुझे पहचान नहीं पाए और मेरा नाम नहीं जानते थे. तो वे मुझे 'मोनोलॉग वाला लड़का' कहा करते थे. यहां तक कि वे लगभग 6-7 साल तक मेरा नाम नहीं जानते थे, जिस दौरान मैं फिल्में कर रहा था. जबकि उनमें हिट फिल्में भी थी."

कार्तिक (Kartik Aaryan on her carrer) ने आगे कहा कि उन्हें आश्चर्य होता था कि उनके साथ ऐसा क्यों हो रहा है. एक्टर का कहना है, "मैं अभी भी निर्देशकों की सूची में नहीं आ रहा हूं कि लोग कहें 'मैं इस आदमी के साथ फिल्म करना चाहता हूं।' इसलिए, मुझे ऐसे क्षण बहुत मिलते थे लेकिन मुझे लगता है कि मैंने उस समय के जरिए सीखा है. शुक्रगुजार हूं कि अब समय बदल गया है और चीजें हो रही हैं."

खैर, अब बात कर ली जाए कार्तिक के वर्कफ्रंट (Kartik Aaryan upcoming movies) की तो उनके पास कई फिल्में हैं. जिनमें 'कैप्टन इंडिया', 'शहजादा', 'सत्यप्रेम की कथा', 'दोस्ताना 2', 'फ्रेडी', 'किरिक पार्टी रीमेक' का नाम शामिल है. दर्शकों को एक्टर की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन आपको उनकी हालिया रिलीज बताते चलें तो एक्टर हाल ही में फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Kartik Aaryan Bhool Bhulaiyaa 2) में दिखाई दिए थे. जो कि 'भूल भुलैया' की रीमेक है. इस फिल्म में एक्टर के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में थी. दोनों कलाकारों की ये फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आयी थी. 

Bhool Bhulaiyaa 2 Kartik Aaryan News Kartik Aaryan Kiara advani kartik aaryan latest interview
      
Advertisment