Advertisment

Bholaa Shankar : चिरंजीवी ने लिया ऐसा गेट-अप, वायरल फोटोज ने मचाया कोहराम

साउथ स्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में काफी ज्यादा व्यस्त हैं. दरअसल, एक्टर एक्शन थ्रिलर फिल्म भोला शंकर (Bholaa Shankar) के लिए अपने करियर में पहली बार फिल्ममेकर मेहर रमेश के साथ हाथ मिला रहे हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
20030

Chiranjeevi( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

साउथ स्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में काफी ज्यादा व्यस्त हैं. दरअसल, एक्टर एक्शन थ्रिलर फिल्म भोला शंकर (Bholaa Shankar) के लिए अपने करियर में पहली बार फिल्ममेकर मेहर रमेश के साथ हाथ मिला रहे हैं. यह मोस्ट अवेटेड फिल्म 2015 में रिलीज में आई तमिल ब्लॉकबस्टर की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें अजित कुमार मुख्य भूमिका में थे. चिरंजीवी फिल्म में भोला शंकर का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म दर्शकों के लिए काफी ज्यादा खास होने वाली है. 

यह भी पढ़ें : Burak Deniz Spotted In Mumbai : तुर्की एक्टर बुराक डेनिज को देख फैंस का हुआ ये हाल, बोले- क्या स्वैग....

वायरल फोटोज -

publive-image

आपको बता दें कि मेगास्टार को गुरुवार को कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल के पास भोला शंकर के लिए शूटिंग करते देखा गया, जहां उनके साथ साउथ क्ववीन तमन्नाह भाटिया (Tamannaah Bhatia) भी नजर आईं. जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर को टैक्सी ड्राइवरों के सिग्नेचर गेट-अप में देखा गया था, जो अब वायरल हो रहा है. वहीं दूसरी ओर, तमन्ना ब्लैक एंड व्हाइट वकील के लुक में देखी गईं. उन्होंने अपने लुक को कम से कम मेकअप, फ्री हेयरडू और एक स्टेटमेंट ब्लैक हैंडबैग के साथ पूरा किया, जो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. 

भोला शंकर फिल्म इसलिए है खास -

फिल्म की बात की जाए तो, चिरंजीवी एक रहस्यमय अतीत के साथ एक विनम्र टैक्सी ड्राइवर, भोला शंकर का किरदार निभा रहे हैं. कीर्ति सुरेश फिल्म में उनकी छोटी बहन की भूमिका निभा रही हैं. वहीं तमन्ना भाटिया भोला शंकर की गर्लफ्रेंड की भूमिका में दिखाई दे रही हैं.

इसके साथ मुरली शर्मा, रवि शंकर, वेनेला किशोर, रघु बाबू, तुलसी, श्री मुखी, बिथिरी साथी, सत्या, गेटअप श्रीनू, रश्मी गौतम भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी. भोला शंकर इस साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.

latest bollywood news Bhola Shankar news-nation Recent Bollywood News Chiranjeevi pics Current Bollywood News Chiranjeevi viral looks Tamannah Bhatia news nation live Keerthy Suresh
Advertisment
Advertisment
Advertisment