Bhola BO Collection Day 5: कैसा रहा भोला के पांचवे दिन हाल, यहां जानें

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भोला' (Bhola) 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
artical images 3

Bhola BO Collection Day 5( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भोला' (Bhola) 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जब से यह फिल्म रिलीज हुई है इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. अजय देवगन (Ajay Devgan) की परफॉरमेंस भी दर्शकों को फिल्म में बेहद पसंद आरही है. लेकिन, तेलुगु भाषा की फिल्म 'दशहरा' अजय-स्टारर 'भोला' को कड़ी टक्कर दे रही है. बता दें कि, 'भोला' (Bhola) 2019 की तमिल भाषा की फिल्म कैथी का आधिकारिक हिंदी रूपांतरण है.  

Advertisment

फिल्म भोला के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो, अजय और तब्बू की भोला को मिली-जुली समीक्षा मिली और इसका शुरुआती दिन अच्छा रहा. जबकि यह 'पठान' (Pathan) और 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Mai Makkar) के बाद 11.20 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 2023 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग थी, व्यापार विश्लेषकों को फिल्म से अधिक उम्मीदें थीं. वीकेंड के दौरान, फिल्म की कमाई ने गति पकड़ी और अच्छी कमाई की. हालांकि, सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई. भोला ने कथित तौर पर सोमवार को केवल 4 करोड़ रुपये कमाए. इसके साथ इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 49.28 करोड़ रुपये हो गया है. 

हाल ही में भोला अभिनेता अजय देवगन ने अपना 54वां जन्मदिन मनाया था. अपने 54वें जन्मदिन पर उन्होंने 100 वंचित लाभार्थियों के लिए अपनी फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित करने का फैसला किया. उन्होंने कहा, "आज मुझे इन युवा सुपरस्टार्स से जो प्यार मिला है, उससे मैं वास्तव में बहुत खुश हूं. उन्होंने भोला को प्यार किया, फिल्म से अपने पसंदीदा हिस्सों को इतने उत्साह के साथ शेयर किया, फिल्मों में मेरे एक्शन सीन्स के बारे में बहुत प्यार से बात की. यह था मेरे लिए एक वास्तव में प्यारा अनुभव था. "

यह भी पढ़ें - Yentamma Song Out: 'येंतम्मा' सॉन्ग के लिए सलमान ने पहनी लुंगी, फैंस हुए क्रेजी 

फिल्म की कास्ट के बारे में बात करें तो, 'भोला' में एक्ट्रेस तब्बू और दीपक डोबरियाल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका है. साथ फिल्म में अजय देवगन के अपोजिट एक्ट्रेस अमाला पॉल को दिखाया गया है. 

Ajay Devgn bholaa box office Tabu Entertainment News bholaa news-nation news nation tv news nation live bollywood Bollywood News
      
Advertisment