New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/06/bhojpuri-63.jpg)
भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह और अक्षरा सिंह (फोटो-इंस्टाग्राम)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अंजना सिंह ने ये वीडियो फ्रेंडशिप डे के मौके पर पोस्ट किया था। जिसमें वो अपनी दोस्त अक्षरा सिंह के साथ समुद्र तट पर हॉट पैन्ट्स में दौड़ लगाती नज़र आ रही हैं।
भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह और अक्षरा सिंह (फोटो-इंस्टाग्राम)
फ्रैंडशिप डे का दिन बीत चुका है लेकिन अब भी सोशल मीडिया दोस्तों की तस्वीरों, शायरी से लिखे पटे पड़े है। फ्रैंडशिप डे के मौके पर आम जनता से लेकर सेलेब्स तक ने ने इसे अपने अंदाज में मनाया है।
ऐसे में बॅालीवुड के साथ भोजपुरी सिनेमा के सितारें भी इस खास दिन को मनाने से पीछे नहीं रहे है। भोजपुरी की टॅाप एक्ट्रेस अंजना सिंह ने अपनी बेस्ट फ्रैंड और हॅाट हिरोइन अक्षरा सिंह के साथ हॅाट पैंट में एक वीडियों पोस्ट किया है जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
अंजना सिंह ने ये वीडियो फ्रेंडशिप डे के मौके पर पोस्ट किया था। जिसमें वो अपनी दोस्त अक्षरा सिंह के साथ समुद्र तट पर हॉट पैन्ट्स में दौड़ लगाती नज़र आ रही हैं।
वीडियो पोस्ट करते हुए अंजना ने दोस्ती के ऊपर एक प्यारी सी शायरी भी लिखी है। उन्होंने लिखा, 'शर्त लगी थी खुशीयों को एक लफ्ज़ मे लिखने की, लोग किताबे ढूंढते रह गए, हमने 'दोस्त' लिख दिया। HAPPY FRIENDSHIP DAY TO ALL'
A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_) on Aug 5, 2018 at 2:15am PDT
और पढ़ें: भोजपुरी अभिनेता कल्लू, रितेश ने एक-दूसरे से कहा 'यारा तेरी यारी'
वहीं बता दें कि खबरों के मुताबिक भोजपुरी फिल्म-जगत की सबसे महंगी अदाकारा अक्षरा सिंह टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस'-12' का हिस्सा बन सकती है।
Source : News Nation Bureau