VIdeo: भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह और अक्षरा ने हॅाट पैंट में समुद्र किनारे मचाया धमाल, इस अंदाज में मनाया फ्रैंडशिप डे

अंजना सिंह ने ये वीडियो फ्रेंडशिप डे के मौके पर पोस्ट किया था। जिसमें वो अपनी दोस्त अक्षरा सिंह के साथ समुद्र तट पर हॉट पैन्ट्स में दौड़ लगाती नज़र आ रही हैं।

अंजना सिंह ने ये वीडियो फ्रेंडशिप डे के मौके पर पोस्ट किया था। जिसमें वो अपनी दोस्त अक्षरा सिंह के साथ समुद्र तट पर हॉट पैन्ट्स में दौड़ लगाती नज़र आ रही हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
VIdeo: भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह और अक्षरा ने हॅाट पैंट में समुद्र किनारे मचाया धमाल, इस अंदाज में मनाया फ्रैंडशिप डे

भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह और अक्षरा सिंह (फोटो-इंस्टाग्राम)

फ्रैंडशिप डे का दिन बीत चुका है लेकिन अब भी सोशल मीडिया दोस्तों की तस्वीरों, शायरी से लिखे पटे पड़े है। फ्रैंडशिप डे के मौके पर आम जनता से लेकर सेलेब्स तक ने ने इसे अपने अंदाज में मनाया है।

Advertisment

ऐसे में बॅालीवुड के साथ भोजपुरी सिनेमा के सितारें भी इस खास दिन को मनाने से पीछे नहीं रहे है। भोजपुरी की टॅाप एक्ट्रेस अंजना सिंह ने अपनी बेस्ट फ्रैंड और हॅाट हिरोइन अक्षरा सिंहके साथ हॅाट पैंट में एक वीडियों पोस्ट किया है जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

अंजना सिंह ने ये वीडियो फ्रेंडशिप डे के मौके पर पोस्ट किया था। जिसमें वो अपनी दोस्त अक्षरा सिंह के साथ समुद्र तट पर हॉट पैन्ट्स में दौड़ लगाती नज़र आ रही हैं।

वीडियो पोस्ट करते हुए अंजना ने दोस्ती के ऊपर एक प्यारी सी शायरी भी लिखी है। उन्होंने लिखा, 'शर्त लगी थी खुशीयों को एक लफ्ज़ मे लिखने की, लोग किताबे ढूंढते रह गए, हमने 'दोस्त' लिख दिया। HAPPY FRIENDSHIP DAY TO ALL'

और पढ़ें: भोजपुरी अभिनेता कल्लू, रितेश ने एक-दूसरे से कहा 'यारा तेरी यारी'

वहीं बता दें कि खबरों के मुताबिक भोजपुरी फिल्म-जगत की सबसे महंगी अदाकारा अक्षरा सिंह टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस'-12' का हिस्सा बन सकती है।

Source : News Nation Bureau

Akshara Singh Bhojpuri Anjana singh
Advertisment