New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/28/jab-le-murga-42.jpg)
भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ अक्सर सोशल मीडिया पर तहलका मचाते रहते हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म जय वीरु का गाना जबले मुर्गा बोलेगा यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है.
Advertisment
इस गाने को निरहुआ और सुरभि पर फिल्माया गया है. इस गाने को दिनेश लाल यादव ने आलोक सिंह के साथ मिलकर गाया है. 25 जून को रिलीज हुए इस गाने को अब तक 1 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.
भोजपुरी फिल्म जय वीरु में निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे लीड रोल में हैं. चुनाव के बाद ये इन दोनों की रिलीज होने वाली पहली फिल्म है. फिल्म ‘जय वीरू’ दो दोस्तों की कहानी है, जिसमें निरहुआ के साथ हैदराबाद के सुपरस्टार मस्त अली (सलीम फेकू) नजर आने वाले हैं. लेकिन दर्शकों को इंतजार निरहुआ और आम्रपाली की चटपटी ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री की है.
Source : News Nation Bureau