खेसारी लाल यादव से नाराज है चांदनी, कहा-धोखेबाज हो गया

खेसारी लाल यादव केवल भोजपुरी फिल्मों में ही नहीं बल्कि अब उनके कदम हिंदी फिल्मों में भी बढ़ते नजर आ रहे हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Captureccc

खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह( Photo Credit : social media)

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव अपने सुपरहिट गानों के चलते खूब मशहूर हैं. उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज और अभिनय के दम पर सबको दिवाना बना रखा है.  वहीं भोजपुरी की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री चांदनी सिंह इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं. उनकी अदाओं के दीवाने करोड़ों की संख्या में भोजपुरी के दर्शक हैं. उन दोनों की जोड़ी ने जमकर सोशल मीडिया पर तहलका मचाका रखा है. बता दें खेसारी लाल यादव केवल भोजपुरी फिल्मों में ही नहीं बल्कि अब उनके कदम हिंदी फिल्मों में भी बढ़ते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने जब से बिग बॉस में कदम रखा है उनकी पॉपुलेरिटी में और तेजी से इजाफा हुआ है. बिग बॉस से निकलने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग पहले के मुकाबले  दोगुना बढ़ गई है. 

Advertisment

एक साल में आए 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज

इन दिनों चांदनी सिंह और खेसारी लाल यादव का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. चांदनी सिंह और खेसारी लाल का यह वीडियो उनके नए एल्बम 'ललकी ओढनिया' का है. इस गाने को अपनी आवाज से खेसारी लाल यादव ने सजाया है. वहीं उनका एक और पुराना वीडियो इंटरनेट पर और तेजी से वायरल हुआ है जिसमें चांदनी सिंह खेसारी से रुठी हुई है और खेसारी उनको मनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने का टाइटल है 'धोखेबाज हो गया'. यह गाना इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है. इस गाने को रिलीज़ हुए 1 साल से ज्यादा का वक्त भी चुका है. यह गाना एसआरके म्यूजिक पर रिलीज किया गया था. इस गाने पर 1 साल में 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे हैं.

 

HIGHLIGHTS

  • 1 साल में 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे
  • अभिनेत्री चांदनी सिंह इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई
  • जोड़ी ने जमकर सोशल मीडिया पर तहलका मचाका रखा
khesari lal song chandani singh Bhojpuri song dhokhebaaz song
      
Advertisment